इंडिया न्यूज, मुंबई:
Transformation: एक्ट्रेस Taapsee Pannu फिल्मों में अक्सर अपने अलग और नए किरदारों को लेकर चर्चा में रहती हैं। दर्शकों को उनकी फिल्में और एक्टिंग काफी पसंद आती है। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिथु को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एथलीट बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर प्लेग्राउंड से एक फोटो शेयर की है। तस्वीर को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस अपनी एथलीट बॉडी शेयर करते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा कि बहुत सर पे चढ़ा रखा है इसे, किसी की नहीं सुनती, पर खुद की सुनती है, बहुत बड़ी बात है, तूफान से पहले की शांति। उनकी फोटो को महज पांच घंटे में करीब तीन लाख लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स खूब सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं।
उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बहरहाल, एक्ट्रेस का गजब का ट्रांसफोर्मेशन देखकर यूजर्स शक्ड रह गए। उनके ट्रांसफोर्मेशन को देख लोग उसे माइंड ब्लोइंग बता रहे हैं। मिताली राज की बायोपिक को पहले राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के कारण वो इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए और अब इसे श्रीजीत मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। अब अगर इसके अलावा एक्ट्रेस की फिल्मों की बात की जाए तो उनके पास रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा और ब्लर जैसी मूवीज भी पाइपलाइन में हैं।
Taapsee Pannu