ADVERTISEMENT
होम / लोकसभा चुनाव 2024 / Lok Sabha Election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी, शाह समेत इस दिग्गजों का नाम शामिल

Lok Sabha Election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी, शाह समेत इस दिग्गजों का नाम शामिल

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : March 27, 2024, 8:37 am IST
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी, शाह समेत इस दिग्गजों का नाम शामिल

बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी, शाह समेत इस दिग्गजों का नाम शामिल

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इन तीन सूचियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राज्य मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं। संबंधित राज्यों के कई बड़े बीजेपी नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है। राज्यों के स्टार प्रचारकों की सूची में कुछ ऐसे नाम भी हैं जो विधानसभा चुनाव हार गए या मौजूदा लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट भी नहीं मिला। गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव में अब 25 दिन से भी कम समय बचा है। देश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होगा।

बिहार से स्टार प्रचारक होंगे अश्विनी चौबे

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नाम हैं जिन्हें टिकट नहीं मिला है लेकिन वे इस सूची में शामिल हैं। बिहार से अश्विनी चौबे भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। वहीं सैयद शाहनवाज हुसैन अन्य चुनावों की तरह इस चुनाव में भी बिहार से स्टार प्रचारक बने हैं। प्रमुख केंद्रीय नेताओं के अलावा बिहार से सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे, संजय जयसवाल, रेनू देवी, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनिल शर्मा, निवेदिता सिंह और निक्की हेम्ब्रेन जैसे नेता भी शामिल हैं। वहीं, पिछले 10 साल से दिल्ली के सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी भी बिहार के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव भी बिहार में स्टार प्रचारक बन गये हैं।

यह भी पढ़ेंः- Kangana Ranaut: भाजपा प्रत्याशी को मिला हेमा मालिनी का साथ, ड्रीम गर्ल बोली- पॉलिटिक्स के लिए परफेक्ट हैं कंगना रनौत

मध्य प्रदेश में नरोत्तम मिश्रा साधेगें चुनावी निशाना

बीजेपी ने मध्य प्रदेश से जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, उसमें राज्य के पूर्व गृह मंत्री और विधानसभा चुनाव हारे नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हैं। इसके साथ ही दूसरे राज्यों के कई मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारक बन गए हैं। मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस भी स्टार प्रचारक हैं। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।

मिथुन चक्रवर्ती और अमित मालवीय होंगे बंगाल से स्टार प्रचारक

पश्चिम बंगाल बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण राज्य है जहां पार्टी अपने सांसदों की संख्या बढ़ाना चाहती है। इसलिए बीजेपी की ओर से जारी पश्चिम बंगाल के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय का नाम भी शामिल है। पीएम मोदी और प्रमुख केंद्रीय नेताओं के अलावा शुवेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, स्वपन दास गुप्ता, मुफुजा खातून, रुद्रनील घोष, अमिताभ चक्रवर्ती, सुकुमार राय, सिद्धार्थ तिर्की, देवश्री चौधरी समेत कई बड़े नेता पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारक बनेंगे।

यह भी पढ़ेंः- ED के छापे में वॉशिंग मशीन में मिली नोटों की गद्दियाँ, विदेश भेज रहे थे पैसा

Tags:

Bhajanlal SharmaBJPBreaking India NewsIndia newsJyotiraditya scindiakailash vijayvargiyalatest india newsLok Sabha Elections 2024Mohan YadavPM Modirajnath singhshivraj singh chouhanYogi Adityanathमोहन यादवशिवराज सिंह चौहान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT