India News (इंडिया न्यूज), National Highway Accident: नेशनल हाईवे पर सड़क सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है। बीते पांच दिनों में हुए तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कोयले से लदे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 20 वर्षीय अजय चौधरी की दर्दनाक मौत हो गई। अजय पयारी से अनूपपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मौत की खबर सुनते ही हाईवे पर भारी भीड़ जमा हो गई।
तेज रफ्तार ट्रक बना मौत का कारण
घटना के वक्त ट्रक कोतमा से अनूपपुर की ओर जा रहा था। ट्रक की टक्कर से अजय चौधरी का सिर गंभीर रूप से चोटिल हुआ और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने शव को तुरंत अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक (वाहन क्रमांक सीजी 04 पीसी 7751) को जब्त कर लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
पहले किया किडनैप ,फिर दर्जनभर लोगों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, इस वजह से हुआ विवाद
पुलिस ने हाईवे पर गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान, एसडीओपी आरती शाक्य समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने पुलिस टीम को हाईवे पर नियमित गश्त करने और तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पिछले हादसों ने बढ़ाई चिंता
इससे पहले फुंनगा चौकी के पास तेज रफ्तार कार ने 9 वर्षीय मासूम प्रिंसी नामदेव को कुचल दिया था। इसी तरह, कोतमा थाना अंतर्गत केशवाही चौक के पास तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से 32 वर्षीय पवन चौधरी की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों ने नेशनल हाईवे पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर सख्त निगरानी और सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है।