होम / मध्य प्रदेश / Bhopal News: मध्य प्रदेश को मिले 4 नए सूचना आयुक्त,राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ ; जानें नाम

Bhopal News: मध्य प्रदेश को मिले 4 नए सूचना आयुक्त,राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ ; जानें नाम

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : September 17, 2024, 4:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Bhopal News: मध्य प्रदेश को मिले 4 नए सूचना आयुक्त,राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ ; जानें नाम

Bhopal News: राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सूचना आयुक्तों ने ली शपथ

India News MP(इंडिया न्यूज) Bhopal News: पूर्व स्पेशल डीजी विजय यादव मध्य प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त बन गए हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने विजय यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को राजभवन में आयोजित किया गया। मुख्य सूचना आयुक्त के साथ तीन अन्य सूचना आयुक्तों ने भी शपथ ली। उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी और ओंकार नाथ को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे।

लंबे समय से खाली थे पद

मालूम हो कि मध्य प्रदेश सूचना आयोग के सभी पद पिछले 5 महीने से खाली हैं। खाली पदों पर बहाली के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। नियुक्ति के लिए पिछले सोमवार को चयन समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। बैठक में चयन समिति ने सेवानिवृत्त स्पेशल डीजी विजय यादव, उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी और ओंकार नाथ के नाम प्रस्तावित किए। समारोह में सबसे पहले विजय यादव ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली।

विजय यादव को MP का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया

मुख्य सूचना आयुक्त के बाद शिक्षाविद् उमाशंकर पचौरी, समाजसेवी वंदना गांधी और सेवानिवृत्त न्यायाधीश ओमकार नाथ ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। गौरतलब है कि मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा 10 सूचना आयुक्तों के पद रिक्त हैं। तीन सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के बाद सात पद अभी रिक्त हैं। सूचना आयोग में नियुक्ति से लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सकेगा।

Tags:

bhopalBreaking India NewsIndia newsindia news MPlatest india newsMP newstoday india newsभोपालमध्य प्रदेश की खबर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT