India News MP (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल सुसनेर गांव में एक 15 साल का नाबालिग लड़का क्रिकेट खेलते समय अचानक बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया. हैरान करने वाली बात ये है कि बेहोश होने के कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई.
बेहोश होने के कुछ ही घंटों में मौत
MP News
जानकारी के मुताबिक, युवक के बेहोश होने पर उसके क्रिकेट साथी उसे सरकारी अस्पताल ले गए। लेकिन जब डॉक्टरों ने लड़के को देखा तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। वहीं मृतक युवक के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। थाना प्रभारी केसर राजपूत के मुताबिक सुसनेर पुलिस ने प्राथमिक आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता
बता दें कि अब पुलिस माखन की मौत के पीछे की वजह जानने के लिए जांच में जुटी। वहीं इस घटना में आगर कोई आरोपी पाया जाता है, तो उस पर केस दर्ज किया जाएगा। वहीं अगर मौत स्वाभाविक रूप से हुई। है। तो मामले की फाइल बंद कर दिया जाएगा। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।
माखन को क्रिकेट का बहुत शौक था। जब भी उसकी छुट्टी होती तो वह क्रिकेट खेलने के लिए दौड़ पड़ता। अक्सर वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था।
गिरफ्तार भी हो चुके हैं बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा, जानें किस मजबूरी में जाना पड़ गया Bigg Boss के घर
CM Atishi News: दिल्ली CM आवास में शिफ्ट हुईं आतिशी, 3 दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने किया था खाली