संबंधित खबरें
MP के नेताओं की रणनीति का दिखा असर, महाराष्ट्र चुनाव के शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत
12 सीटों में से 9 पर भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार आगे, विदर्भ क्षेत्र में भी भाजपा का अच्छा रहा प्रदर्शन
कांग्रेस का गढ़ बचा पाएंगे मल्होत्रा या रावत की लीड में होगा बदलाव?
बाबा महाकाल का भस्म आरती में हुआ आकर्षक शृंगार, भक्त हुए मंत्रमुग्ध
MP Bypoll Results 2024: विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सीटों की मतगणना शुरू, बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की लड़ाई
MP Weather Update: तेजी से गिरा तपमान, पहाड़ों पर हुई बर्फ़बारी से बड़ी ठंड
India News MP(इंडिया न्यूज) Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के आम आदमी पार्टी के नेता ने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की। इससे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थक भड़क गए। एक समर्थक ने आप नेता के खिलाफ जबलपुर जिले के पनागर थाने में शिकायती पत्र देकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज कराने की वजह विजय वर्मा द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
शिकायतकर्ता दीपांशु नामदेव ने इस मामले में पनागर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा द्वारा शेयर की गई पोस्ट में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभद्र और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बीच पूरे मामले को लेकर पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह का कहना है कि दीपू नामदेव की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 299 और धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पनागर पुलिस ने राजेश कुमार वर्मा की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 302 धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर शब्दों का उपयोग करने से जुड़ा है। वहीं, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के मुताबिक, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अपराध की श्रेणी में आता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.