India News (इंडिया न्यूज),Dhirendra Shastri on Valentine’s Day:बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वेलेंटाइन डे के मौके पर बड़ा बयान देते हुए ‘लव जेहाद’ के मामलों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “अकेले सरकारों से काम नहीं चलेगा, हम सबको जागना पड़ेगा और इन मामलों के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा।” यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
वीडी शर्मा की मौजूदगी में शास्त्री के बयान पर गरमाया माहौल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने बागेश्वर धाम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की और 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। पीएम मोदी बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड के पहले कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे।
Viral Video: बीच मैच में चलते-चलते बचे लात घूंसे…! शाहीन अफरीदी ने पार कर दीं सारी हदें
कन्या विवाह महोत्सव में राष्ट्रपति मुर्मू होंगी शामिल
बागेश्वर धाम में 26 फरवरी को होने वाले कन्या विवाह महोत्सव में 251 जोड़े विवाह करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं और कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर प्रतिक्रियाएं
धीरेंद्र शास्त्री के ‘लव जेहाद’ पर दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है। जहां कुछ इसे हिंदू संगठनों की चिंताओं का प्रतिनिधित्व मान रहे हैं, वहीं कई इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कह रहे हैं। विपक्ष ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में इस तरह के बयान पर तीखी आलोचना की है और भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।