Hindi News /
Madhya Pradesh /
Fatehpur Got A New Identity Know Here By Which Name The City Will Be Known
फतेहपुर को मिली नई पहचान , यहां जानें किस नाम से जाना जाएगा शहर
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के दमोह जिले के पथरिया में स्थित हायर सेकंडरी स्कूल का नामकरण आरएसएस (RSS) के पूर्व सरसंघचालक केसी सुदर्शन के नाम पर किया जाएगा। CM मोहन यादव ने अजबधाम में जै-जै सरकार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में यह घोषणा की। वहीं CM ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझे आप […]
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के दमोह जिले के पथरिया में स्थित हायर सेकंडरी स्कूल का नामकरण आरएसएस (RSS) के पूर्व सरसंघचालक केसी सुदर्शन के नाम पर किया जाएगा। CM मोहन यादव ने अजबधाम में जै-जै सरकार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में यह घोषणा की। वहीं CM ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझे आप सबसे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि अब से दमोह के फतेहपुर ग्राम को ‘अजब धाम’ के नाम से जाना जाएगा। यह पवित्र धाम हम सबको सुप्रसिद्ध संत अजबश्री महाराज की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के साथ मानव सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
पानी की आपूर्ति हो सकेगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CM मोहन ने रिमोट का बटन दबाकर फतेहपुर को ‘अजब धाम’ नाम की नई पहचान दी एवं ‘जै जै श्री गुरुकुलम’ का भूमि-पूजन भी किया। साथ ही CM मोहन यादव ने इस अवसर पर 51 करोड़ रुपए की लागत से पथरिया बायपास निर्माण की घोषणा की और हायर सेकेंड्री स्कूल का नाम राष्ट्रवादी विचारक केसी सुदर्शन जी के नाम से करने और मटकोलेश्वर सीतानगर बांध में पर्यटन की दृष्टि से “नौकायन” प्रारंभ करने की घोषणा भी की। CM यादव ने कहा है कि PM मोदी ने बुंदेलखण्ड अंचल की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना मंजूर की है। इसके क्रियान्वयन से दमोह सहित प्रदेश के 10 जिले लाभान्वित होंगे।