Hindi News / Madhya Pradesh / Gau Sevak Padyatra Balkrishna Guru Swamis Mahapadyatra On The Conservation Of Native Cows 4900 Km Walking Journey Starting From 27 September 2023

देशी गोवंश के संरक्षण पर बालकृष्ण गुरु स्वामी की महापदयात्रा, 27 सितंबर 2023 से शुरू 4900 किलोमीटर की पैदल यात्रा

India News (इंडिया न्यूज), Gau Sevak Padyatra: देशी गोवंश के संरक्षण और गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग के साथ तेलंगाना के बालकृष्ण गुरु स्वामी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ऐतिहासिक महापदयात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा 27 सितंबर 2023 को जम्मू के लाल चौक से शुरू हुई और 27 मार्च […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Gau Sevak Padyatra: देशी गोवंश के संरक्षण और गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग के साथ तेलंगाना के बालकृष्ण गुरु स्वामी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ऐतिहासिक महापदयात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा 27 सितंबर 2023 को जम्मू के लाल चौक से शुरू हुई और 27 मार्च 2025 तक 4900 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। इस दौरान वे 14 राज्यों से गुजरेंगे और यात्रा का समापन तमिलनाडु में होगा।

Himachal Weather Update: सीजन की सबसे ठंडी रात हुई रिकॉर्ड, तापमान में गिरावट से जमी सिस्सू झील

सरकारी एम्बुलेंस में मरीज नहीं निकली ऐसी चीज, देख लोग रह गए हैरान, डर के भाग खड़ा हुआ ड्राइवर

Gau Sevak Padyatra

देशी गाय किसान की सबसे बड़ी सहायक

बालकृष्ण गुरु स्वामी का कहना है कि यह यात्रा देशवासियों को जागरूक करने के लिए है, विशेष रूप से देशी गोवंश के महत्व के बारे में। उनका मानना है कि देशी गाय किसान की सबसे बड़ी सहायक है। किसान अपनी फसल उगाने में गाय के गोबर, गोमूत्र और बैल की शक्ति का उपयोग करते हैं, जो ना केवल भूमि के लिए बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं। अगर हम अपनी भूमि को गाय के गोबर और गोमूत्र से समृद्ध नहीं करेंगे, तो हमारी मिट्टी बंजर हो जाएगी और हमें पोषक तत्वों से भरपूर भोजन नहीं मिलेगा।

गाय के महत्व को समझाना और उसे राष्ट्रीय माता के रूप में करना सम्मानित

स्वामी जी ने यह भी कहा कि आजकल लोग रासायनिक खादों से उगाए गए भोजन का सेवन कर रहे हैं, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है और बीमारीयों की संख्या बढ़ रही है। इस यात्रा के माध्यम से वे चाहते हैं कि लोग अपनी कृषि पद्धतियों को बदलें और देशी गोवंश के संरक्षण के लिए प्रयास करें।इस महापदयात्रा का उद्देश्य देशभर में गाय के महत्व को समझाना और उसे राष्ट्रीय माता के रूप में सम्मानित करना है। देशी गोवंश के संरक्षण के लिए इस यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह और जागरूकता बढ़ रही है।

अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराएंगी मुस्कान रघुवंशी, सीएम यादव ने दी बधाई

Tags:

India newsindia news hindiMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh News in Hindimadhya pradesh news todaysagar news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue