Hindi News / Madhya Pradesh / Indian Railway Huge Crowd Of Passengers Gathered To Go To Maha Kumbh No Space Even After Running Special Train

महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़, स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी नहीं जगह

India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के कारण भोपाल और आसपास के इलाकों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा के लिए ट्रेन से सफर कर रहे हैं, लेकिन भीड़ की वजह से उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के कारण भोपाल और आसपास के इलाकों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा के लिए ट्रेन से सफर कर रहे हैं, लेकिन भीड़ की वजह से उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल और रानी कमलापति स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि एसी और स्लीपर कोच में भी खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि कई यात्री अपनी जान को जोखिम में डालकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद भी भीड़ बेकाबू

रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय तो लिया है, लेकिन फिर भी भीड़ को नियंत्रित करने में वे सफल नहीं हो पा रहे हैं। एसी कोच में भी जनरल कोच जैसे हालात हो गए हैं, क्योंकि कई यात्री जनरल कोच की टिकट खरीदकर एसी कोच में चढ़ जाते हैं। इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासतौर से भोपाल और बेकाबू रानी कमलापति स्टेशनों पर यह स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर हो गई है।

सरकारी एम्बुलेंस में मरीज नहीं निकली ऐसी चीज, देख लोग रह गए हैरान, डर के भाग खड़ा हुआ ड्राइवर

Indian Railway

Alwar accident:अचानक फटी सड़क, हाईवे में समा गया पूरा डंपर, नजारा देख लोगों के उड़े होश

यात्रियों ने लगाई अपनी जान की बाजी

सोमवार को कुशीनगर एक्सप्रेस का उदाहरण सामने आया, जब ट्रेन स्टेशन पर आने पर यात्रियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। ट्रेन पहले से ही पूरी भर चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। आखिरकार, बहुत कम यात्री ट्रेन में सवार हो पाए।

40 स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ के दौरान रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ के दौरान रेलवे ने मध्य प्रदेश से प्रयागराज जाने के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें प्रदेश के 35 से अधिक स्टेशनों से गुजरेंगी, ताकि यात्रियों की सुविधा हो सके। हालांकि, यात्रियों की भारी संख्या के कारण अभी भी भीड़ को नियंत्रित करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

CM का बड़ा ऐलान; मुकेश चंद्राकर के परिजन को 10 लाख की सहायता राशि, बनवाया जाएगा पत्रकार भवन

Tags:

Indian Railway
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue