Hindi News / Madhya Pradesh / Indore Rail Project 309 Km Rail Line Will Be Laid On Indore Manmad Rail Project Central Government Approved

Indore Rail Project: इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट पर 309 किलोमीटर बिछेगी रेल लाइन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी!

India News MP( इंडिया न्यूज)Rail Project: केंद्र सरकार ने इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह रेल लाइन 309 किलोमीटर की लंबाई में बिछाई जाएगी। इस परियोजना से इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी कम हो जाएगी। फिलहाल इंदौर से मुंबई जाने वाली ट्रेन गुजरात से होकर जाती है। इस परियोजना […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP( इंडिया न्यूज)Rail Project: केंद्र सरकार ने इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह रेल लाइन 309 किलोमीटर की लंबाई में बिछाई जाएगी। इस परियोजना से इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी कम हो जाएगी। फिलहाल इंदौर से मुंबई जाने वाली ट्रेन गुजरात से होकर जाती है। इस परियोजना से निमाड़ क्षेत्र को भी फायदा होगा।

वहीं, इस परियोजना पर केंद्र सरकार द्वारा 18 हजार करोड़ रुपये तक खर्च किया जायेगा। बहरहाल, इस योजना के महाराष्ट्र वाले हिस्से में अब काम शुरू हो गया है, मगर ऐसा कहा गया है की मध्य प्रदेश के हिस्से में भी अब काम जल्द होगा। वहीं, पिछले वर्ष इस योजना के लिए रेल मंत्रालय द्वारा सर्वे भी करवाया गया था।

‘मां! आज मेरी आखिरी रात है’, दरवाजा खोलते ही बहने लगा खून, पिता की बंदूक से निकली गोली ने ली बेटे की जान

क्या पूजा के दौरान शिवलिंग को औरतों का छूना होता हैं सही?

अब 100 किलोमीटर दूरी घट जाएगी

बता दें, अभी मौजूदा समय में इंदौर से मुबंई के बीच रेल मार्ग की दूरी लगभग 650 किलोमीटर हैै, वहीं इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के बाद यह दूरी करीब 100 किलोमीटर तक घट जाएगी। जिसकी वजह से लोगों का समय व पैसे दोनों की बचत हो जाएगी। और तो और रेलवे विभाग को भी इससे काफी फायदा होगा।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा, इंदौर संभाग और महाराष्ट्र के सांसदों ने इंदौर मनमाड़ रेल परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने इस रेल लाइन के महत्व को समझा और परियोजना को मंजूरी दी। अब इंदौर रेलवे का हब भी बनेगा। दक्षिणी राज्यों के अलावा महाराष्ट्र राज्यों से भी इंदौर की कनेक्टिविटी होगी।

इस देश में भारत का एक रुपया हो जाता है 184 रुपये, आज ही घूमने का बनाएं प्लान

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindia news MPindoreIndore Hindi Samacharindore news in hindilatest india newsLatest Indore News in Hindimp latest news in hindimp live newsindore newsmp news hindimp news updatemp news update in hinditoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue