संबंधित खबरें
भोपाल में संस्कृत और संस्कृति का अनोखा मेल, धोती-कुर्ता पहन खेले गए क्रिकेट मैच
सिंगरौली में सैप्टिक टैंक में मिला 4 युवकों का शव, 6 आरोपी गिरफ्तार, दोस्ती कर दिया वारदात को अंजाम
गौवंश तस्करों को बजरंग दल ने पकड़, पिकअप को पुलिस के किया हवाले, जांच शुरू
अश्लील वीडियो बना कर 5 साल से कर रहा था लड़की का शोषण, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
डॉ. हत्या मामले में बड़ा खुलसा,पत्नी और उसके आशिक ने सुपारी देकर कराई थी हत्या
इंदौर में नहीं थम रही मौत की वारदात! 24 घंटे मामले आए सामने, लोगों ने गुस्से में किया चक्का जाम
India News MP( इंडिया न्यूज)Rail Project: केंद्र सरकार ने इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह रेल लाइन 309 किलोमीटर की लंबाई में बिछाई जाएगी। इस परियोजना से इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी कम हो जाएगी। फिलहाल इंदौर से मुंबई जाने वाली ट्रेन गुजरात से होकर जाती है। इस परियोजना से निमाड़ क्षेत्र को भी फायदा होगा।
वहीं, इस परियोजना पर केंद्र सरकार द्वारा 18 हजार करोड़ रुपये तक खर्च किया जायेगा। बहरहाल, इस योजना के महाराष्ट्र वाले हिस्से में अब काम शुरू हो गया है, मगर ऐसा कहा गया है की मध्य प्रदेश के हिस्से में भी अब काम जल्द होगा। वहीं, पिछले वर्ष इस योजना के लिए रेल मंत्रालय द्वारा सर्वे भी करवाया गया था।
बता दें, अभी मौजूदा समय में इंदौर से मुबंई के बीच रेल मार्ग की दूरी लगभग 650 किलोमीटर हैै, वहीं इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के बाद यह दूरी करीब 100 किलोमीटर तक घट जाएगी। जिसकी वजह से लोगों का समय व पैसे दोनों की बचत हो जाएगी। और तो और रेलवे विभाग को भी इससे काफी फायदा होगा।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा, इंदौर संभाग और महाराष्ट्र के सांसदों ने इंदौर मनमाड़ रेल परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने इस रेल लाइन के महत्व को समझा और परियोजना को मंजूरी दी। अब इंदौर रेलवे का हब भी बनेगा। दक्षिणी राज्यों के अलावा महाराष्ट्र राज्यों से भी इंदौर की कनेक्टिविटी होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.