दहेज के लिए रचा ली चौथी शादी, 3 पत्नियों को किया परेशान, जानिए क्या है मामला
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: भोपाल से एक हैंरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है, यहां 1 शख्स ने दहेज के लिए 4-4 शादियां कर ली। चुपके से शादी करने के बाद पति तीनों पत्नियों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। तीसरी पत्नी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया। कोर्ट […]
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: भोपाल से एक हैंरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है, यहां 1 शख्स ने दहेज के लिए 4-4 शादियां कर ली। चुपके से शादी करने के बाद पति तीनों पत्नियों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। तीसरी पत्नी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया। कोर्ट ने पति जमीन को हर महीने पत्नी के भरण-पोषण और किराए के साथ 3 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा
आपको बता दें कि भोपाल की रहने वाली असमी ने जमील से दूसरी शादी की थी। पहले पति से तलाक के बाद असमा की एक बेटी है, दूसरे पति जमीन से शादी के बाद असमा की जिंदगी पहले से भी अधिक मुश्किल हो गई। असमा को दूसरे पति से प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा।
तरसाया और परेशान किया जाता था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असमा के पति जमीन की 3 और पत्नियां थी। इस डोमेस्टिक वायलेंस में सास-ससुर और जमीन की चौथी पत्नी सुमइया भी शामिल थी। असमा और उसकी बेटी को खाने तक के लिए तरसाया और परेशान किया जाता था। इस प्रताड़ना के परेशान होकर असमा ने अपने पिता को सारी आपबीती सुनाई।