Hindi News / Madhya Pradesh / Maggi Stolen In Madhya Pradesh Know How Meggi Worth More Than Rs 10 Lakh Disappeared

मध्य प्रदेश में मैगी की हुई चोरी! जानें 10 लाख रुपये से ज्यादा की Meggi कैसे हुई गायब

India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ट्रक से 10 लाख रुपये से ज्यादा की मैगी चोरी हो गई. क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक,  28 नवंबर को उसने कंटेनर में 10 लाख 71 हजार रुपये की […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ट्रक से 10 लाख रुपये से ज्यादा की मैगी चोरी हो गई.

क्या है पूरा मामला

सरकारी एम्बुलेंस में मरीज नहीं निकली ऐसी चीज, देख लोग रह गए हैरान, डर के भाग खड़ा हुआ ड्राइवर

mp news

जानकारी के मुताबिक,  28 नवंबर को उसने कंटेनर में 10 लाख 71 हजार रुपये की मैगी के पैकेट लोड किए और गुजरात के अहमदाबाद से कटक (ओडिशा) के लिए निकला. जब ट्रक भोपाल पहुंचा तो शब्बीर ने ड्राइवर को कॉल किया लेकिन फोन बंद था. इसके बाद 4 तारीख को ड्राइवर ने किसी और के मोबाइल से कॉल करके बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे और क्लीनर को शराब पिला दी और कंटेनर चोरी कर चला गया. .

10 लाख 71 हजार रुपये की मैगी गायब

इसके बाद शब्बीर ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया और पुलिस की मौजूदगी में जब कंटेनर का दरवाजा खोला गया तो वो अंदर से पूरी तरह खाली था और उसमें लोड 10 लाख 71 हजार रुपये की मैगी गायब थी. इतना ही नहीं, कंटेनर का डीजल भी चोरी हो गया। शब्बीर के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर करीब एक महीने पहले ही उसके साथ जुड़ा था। कंटेनर मालिक शब्बीर ने पुलिस को 11 मील पर टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराई है, जिसमें कंटेनर का दरवाजा बंद है। लेकिन महज 5 किलोमीटर आगे ट्रक लावारिस हालत में मिलता है और उसमें रखी मैगी गायब है। फिलहाल पुलिस कंटेनर मालिक के बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पहली बार बेटी को सीने से लगाए पपराजी के सामने आईं Deepika Padukone, वीडियो में पापा को खोजते रह गए लोग!

 

Tags:

Maggi stolenMP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue