India News (इंडिया न्यूज),MP Katni Accident: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गेहूं और चावल से भरे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रकों के क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को देखा और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से केबिन में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में मारे गए दोनों चालकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
MP Katni Accident
घटना के प्रत्यक्षदर्शी और घायल क्लीनर ने बताया कि उनका ट्रक चावल का माल लेकर उज्जैन से निकला था, जबकि दूसरा ट्रक पथरिया से आ रहा था। बड़गांव के पास लाल पहाड़ी इलाके में दोनों ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक क्लीनर को फ्रैक्चर और गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर ली है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। इस भीषण सड़क हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, वहीं ट्रक चालकों की मौत से उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।