Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Katni Accident Horrible Accident Two Trucks Collided Violently In Katni Madhya Pradesh Both Drivers Died

MP Katni Accident: भीषण हादसा, मध्यप्रदेश के कटनी में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, दोनों चालकों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),MP Katni Accident: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गेहूं और चावल से भरे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रकों के क्लीनर गंभीर रूप […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),MP Katni Accident: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गेहूं और चावल से भरे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रकों के क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्रेन से शव निकाले गए

रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को देखा और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से केबिन में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में मारे गए दोनों चालकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

MP के इन शहरों में नॉनवेज पर पूरी तरह से प्रतिबंद, पकड़े जाने पर कोई रियायत नहीं, जिला प्रशासन सख्त

MP Katni Accident

MP Crime News: पति की हत्या के मामले में पत्नी और प्रेमी को  हुआ आजीवन कारावास, 7 साल बाद आया अदालत का फैसला

उज्जैन और पथरिया से आ रहे थे ट्रक

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और घायल क्लीनर ने बताया कि उनका ट्रक चावल का माल लेकर उज्जैन से निकला था, जबकि दूसरा ट्रक पथरिया से आ रहा था। बड़गांव के पास लाल पहाड़ी इलाके में दोनों ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक क्लीनर को फ्रैक्चर और गंभीर चोटें आई हैं।

पंचनामा कार्रवाई पूरी

पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर ली है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। इस भीषण सड़क हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, वहीं ट्रक चालकों की मौत से उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

CG Supply of Dirty Water: गंदे पानी की सप्लाई से परेशान SECL कॉलोनी के कर्मचारी, फिल्टर प्लांट में सफाई और उपकरणों की कमी

Tags:

MP Katni Accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue