Hindi News / Madhya Pradesh / Mp News After Death Of Husband Pregnant Wife Was Made To Clean Blood On Stretcher Know What Matter

MP News: पति के मौत के बाद गर्भवती पत्नी से साफ कराया गया स्ट्रेचर पर लगा खून, जानें क्या है मामला

India News(इंडिया न्यूज) MP News:  मध्य प्रदेश के डिंडौरी में जमीन विवाद को लेकर हुए हत्याकांड में अस्पताल में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसकी गर्भवती पत्नी से बिस्तर साफ कराया। महिला द्वारा बिस्तर साफ कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज) MP News:  मध्य प्रदेश के डिंडौरी में जमीन विवाद को लेकर हुए हत्याकांड में अस्पताल में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसकी गर्भवती पत्नी से बिस्तर साफ कराया। महिला द्वारा बिस्तर साफ कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा है। हालांकि इस पर फजीहत होते देख सीएमएचओ ने अस्पताल प्रशासन को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है।

क्या है पूरा मामला 

आम जनता को नई सरकार से क्या हैं उम्मीदें? क्या मोहन सरकार उठा पाएगी ठोस कदम…

MP News

जानकारी के मुताबिक,  पति शिवराज पर जानलेवा हमले के बाद उसकी पत्नी खून से लथपथ पति को इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। पति की मौत के बाद अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स ने गर्भवती पत्नी से बिस्तर साफ कराया। महिला द्वारा बिस्तर पर लगे खून के धब्बे साफ कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

दरअसल हमले में गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ शिवराज और रामराज को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गरदासरी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शिवराज की मौत हो गई। घायल शिवराज को उपचार के लिए जिस पलंग पर लिटाया गया था, वह खून से लथपथ था। इसके बाद अस्पताल स्टाफ मृतक की पांच माह की गर्भवती पत्नी रोशनी से पलंग साफ करवा रहा था। इस दौरान किसी ने अपने फोन से इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी ने बताया कि अस्पताल स्टाफ ने मृतक की गर्भवती पत्नी रोशनी बाई से पलंग पर लगे खून को साफ करवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरदासरी के समस्त स्टाफ, चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, स्टाफ नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगिनी ग्राम पाथरकुचा विकासखंड बजाग मीरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीएमएचओ ने समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण, तथ्यात्मक कारण जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गढ़ासरी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 4 लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इसमें पिता और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरा और तीसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए गढ़ासरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान दूसरे बेटे शिवराज की भी मौत हो गई और तीसरे बेटे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। गढ़ासरी पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड में सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

MP Crime: दामाद पर थप्पड़ जड़ने पर जमकर मचा बवाल, गोली लगने से 4 हुए घायल

Tags:

india news MPIndia News(इंडिया न्यूज)MP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue