India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालु के साथ एक चिंताजनक घटना घटी। महाकाल घाटी चौराहा स्थित “कुल्चा लाल परांठा दास” रेस्टोरेंट में भोजन करते समय एक श्रद्धालु की थाली में कुलचे के अंदर कांच का टुकड़ा मिला। इस घटना के बाद खाद्य विभाग की टीम ने तत्काल रेस्टोरेंट पर छापा मारकर जांच शुरू की।
श्रद्धालु हितेश गुप्ता अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। रविवार रात उन्होंने मंदिर के पास स्थित “कुल्चा लाल परांठा दास” रेस्टोरेंट में भोजन किया। भोजन के दौरान उनकी थाली में परोसे गए कुलचे में कांच का टुकड़ा मिलने पर वे चौंक गए। उन्होंने तुरंत खाद्य विभाग को सूचना दी। खाद्य अधिकारी बसंत दत्त शर्मा और बनेसिंह देवलिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खाद्य सामग्री को जप्त कर लिया। रेस्टोरेंट के किचन की जांच करने पर वहां कई अनियमितताएं पाई गईं।
MP News
डिप्रेशन के चलते उठाया भयानक कदम, Exam के Tension ने ली 12वीं छात्रा की जान
जांच के दौरान किचन में बेतरतीब रखा सामान, गंदगी और दो दिन पुराने छोले पाए गए। इसके अलावा, दही, पनीर, कुलचे और छोले के सैंपल लिए गए। खाद्य विभाग ने धारा 32 के तहत नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रेस्टोरेंट के मैनेजर मुनीश का कहना है कि उनके रेस्टोरेंट में कांच या प्लास्टिक जैसी कोई सामग्री उपयोग में नहीं लाई जाती। उन्होंने यह भी दावा किया कि यदि कुलचे में कांच जैसी चीज होती, तो तंदूर की गर्मी में वह गल जाती। हालांकि, जब उनसे किचन की गंदगी को लेकर सवाल किया गया, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कई जगहों पर भोजन की गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है, जिससे लोगों की सेहत खतरे में पड़ सकती है। श्रद्धालु और पर्यटक उज्जैन जैसे धार्मिक स्थल पर पवित्र भावना से आते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं उनके अनुभव को खराब कर सकती हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।
बाबा महाकाल का वैष्णव तिलक और त्रिपुंड से अद्भुत श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने पाई आशीर्वाद की अनुभूति