Hindi News / Madhya Pradesh / Mp News Smuggling Of Precious Wood Was Taking Place Under The Guise Of Vegetable Baskets Forest Department

MP News: सब्जी की टोकरियों की आड़ में हो रही थी कीमती खैर लकड़ी की तस्करी! वन विभाग ने…

मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन वन परिक्षेत्र में कीमती खैर लकड़ी की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने रात 3 बजे चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें सब्जी की टोकरियों की आड़ में खैर लकड़ी छुपाई गई थी।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन वन परिक्षेत्र में कीमती खैर लकड़ी की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने रात 3 बजे चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें सब्जी की टोकरियों की आड़ में खैर लकड़ी छुपाई गई थी।

उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी कुमार विश्वास की बेटी अग्रता, जानें कौन हैं दूल्हे राजा?

सरकारी एम्बुलेंस में मरीज नहीं निकली ऐसी चीज, देख लोग रह गए हैरान, डर के भाग खड़ा हुआ ड्राइवर

Smuggling of precious wood was taking place under the guise of vegetable baskets

ऐसे पकड़ी गई तस्करी

जानकारी के मुताबिक, वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना मिली थी कि जंगल से अवैध रूप से लकड़ी ले जाई जा रही है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने नोनिया धामोनी वीट के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान बम्होरी माफी के पास यूपी 95 टी 0385 नंबर की पिकअप गाड़ी को रोका गया। ऐसे में, जब टीम ने वाहन की जांच की तो चालक ने गाड़ी में सब्जियां भरी होने की बात कही। लेकिन जब टोकरियां हटाकर देखी गईं, तो उनके अंदर कीमती खैर लकड़ी मिली। दूसरी तरफ, वन विभाग ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान हरिश्चंद्र पटेल (45), निवासी थाना महाराजपुर, छतरपुर और प्रकाश गौंड (22), निवासी पापड़ा, जिला ललितपुर के रूप में हुई है। वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है तस्करी

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जंगलों से खैर की अवैध कटाई के कई मामले सामने आए हैं। वन विभाग इस तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटा हुआ है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी संभव है। बता दें, वन विभाग की टीम की मुस्तैदी और रात में किए गए ऑपरेशन के चलते तस्करी को रोका जा सका। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि लकड़ी कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी। फिलहाल वाहन को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है।

क्या वाकई ब्लड शुगर को बढ़ाता है रात में लाइट ऑन करके सोना…शरीर के किस अंग को होती है इससे सबसे ज्यादा तकलीफ?

Tags:

MP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue