Hindi News / Madhya Pradesh / Mp News There Was An Uproar After The Dead Body Of A Young Man Was Found In This Pond Of Mp While Returning From Kumbh

MP News: MP के इस तालाब में युवक की लाश मिलने पर मचा बवाल! कुंभ से लौटते समय…

मध्य प्रदेश के दमोह के शहर के फुटेरा तालाब में 26 फरवरी को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें, पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया और दो दिन तक पहचान नहीं हो सकी। लेकिन आखिरकार, अस्पताल की एक पर्ची के जरिए मृतक की शिनाख्त हो गई।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के दमोह के शहर के फुटेरा तालाब में 26 फरवरी को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें, पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया और दो दिन तक पहचान नहीं हो सकी। लेकिन आखिरकार, अस्पताल की एक पर्ची के जरिए मृतक की शिनाख्त हो गई।

Delhi 15 year Old Vehicles: दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, मनजिंदर सिंह सिरसा का नया आदेश

सरकारी एम्बुलेंस में मरीज नहीं निकली ऐसी चीज, देख लोग रह गए हैरान, डर के भाग खड़ा हुआ ड्राइवर

There was an uproar after the dead body of a young man was found in this pond of MP

जानें कौन था मृतक?

जानकारी के अनुसार, शव की पहचान अमर सिंह लोधी (46) निवासी मूडरा, मुंगावली, जिला अशोकनगर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि अमर सिंह चंदेरी में आबकारी विभाग के सैनिक केएस राणा के घर काम करता था। 21 फरवरी को वह अपने साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गया था, लेकिन वहां स्नान और पूजा के बाद अचानक अपने साथियों से बिछड़ गया। बताया गया है कि, साथियों ने काफी खोजबीन की लेकिन अमर सिंह नहीं मिला, जिसके बाद वे घर लौट गए। 22 फरवरी को अमर सिंह कटनी होते हुए दमोह पहुंचा। 24 फरवरी की सुबह 10:32 बजे उसने जिला अस्पताल में इलाज के लिए पर्ची कटवाई और डॉक्टर को दिखाया। लेकिन इसके बाद 26 फरवरी को उसका शव फुटेरा तालाब में संदिग्ध हालत में मिला।

पुलिस ने कैसे की पहचान?

ऐसे में, तालाब के पास शव देखकर स्थानीय केवट समाज के एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवाया और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। जब शव का पोस्टमार्टम हुआ, तो मृतक की पैंट की जेब से जिला अस्पताल दमोह की एक पर्ची मिली, जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा था। सौभाग्य से, मृतक ने पर्ची को पॉलिथीन में रखा था, जिससे तालाब के पानी में वह खराब नहीं हुई। फिलहाल, मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें सूचना दी। शनिवार देर रात परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। इसके बाद शव को एंबुलेंस से घर ले जाया गया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि अमर सिंह तालाब तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

आपस में टकराई 2 बस, उड़ गए चीथड़े, 37 लोगों की मौत और 40 लोग हुए घायल, घटना का खौफनाक वीडियो देख सहम जाएगा कलेजा

Tags:

MP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue