India News( इंडिया न्यूज़),MP Tikamgarh News: मध्य प्रदेश राज्य के टीकमगढ़ जिले में साइबर सेल की सक्रियता ने नए साल की शुरुआत पर कई लोगों के लिए खुशियों का तोहफा दिया। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मडलोई के निर्देशन में साइबर सेल ने 208 गुम मोबाइल खोजकर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 55 लाख रुपये है। गुम मोबाइल वापस पाकर आवेदकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। वर्ष 2024 में साइबर सेल द्वारा लगभग 400 मोबाइल क्रीमती लगभग 01 करोड़ रुपये के खोजकर आवेदकों को वापिस किए जा चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को लगातार मोबाइल गुमने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिन पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा सायबर सेल टीकमगढ़ को गुम हुये मोबाइलो को खोजने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीकमगढ़ द्वारा गुमे हुये कुल 208 मोबाइल कीमती लगभग 55 लाख रूपये के खोजे गये हैं।
MP Tikamgarh News
सभी गुम हुए मोबाइल को नए वर्ष के उपहार के रूप में आज दिनांक 01.01.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गए। साथ ही साईबर सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित पंपलेट भी लोगों को वितरित किए गए।
साइबर सेल टीकमगढ़ द्वारा लगातार गुम हुए मोबाइलो को खोजकर वास्तविक स्वामिर्यो को पहुंचाये जाते हैं जिसमें वर्ष 2024 में जनवरी में 105 जुलाई में 80 एवं आज 208 सहित कुल 400 गुम हुए मोबाइल को खोजने में पुलिस साइबर सेल टीम टीकमगढ़ से उप निरीक्षक मयंक नगायच, प्र. आर. रहमान खान, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा एवं टीकमगढ़ जिले के थानों में पदस्थ समस्त थाना प्रभारियों एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा । इसके अलावा साइबर सेल द्वारा वर्ष 2024 में 114 गुम बालक/बालिकाएं/महिलाओं को खोजने में विशेष भूमिका रही है।