India News (इंडिया न्यूज),Mp Truck Auto Accident: दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें भजन गायिका देवकी पटेल सहित दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना चैनपुरा गांव के पास हुई, जहां ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर ने नौ लोगों की जान जोखिम में डाल दी।
हादसे में शामिल ऑटो में सवार सभी नौ लोग मलवारी से दमोह जा रहे थे, जहां वे राय चौराहा पर स्थित देवी प्रतिमा के पंडाल में भजन गाने के लिए जा रहे थे। इस बीच, नागपुर से आ रहा ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीएल 7877 और बटियागढ़ की ओर से आ रहा ऑटो क्रमांक एमपी 34 आर 2864 की सीधी टक्कर चैनपुरा गांव के पास हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Mp Truck Auto Accident
दुर्घटना में पुष्पेंद्र तिवारी निवासी मलबारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवकी पति दयाराम पटेल (34 वर्ष) को अस्पताल लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है।
Happy Dussehra 2024: शिमला के जाखू मंदिर में दशहरे की तैयारी शुरू, CM सुक्खू करेंगे रावण दहन
हादसे की सूचना मिलते ही बटियागढ़ और नरसिंहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही दमोह से कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
घायलों में दिलीप लोधी, जब्बार खान, अच्छेलाल ठाकुर, अभिषेक पाठक और ऑटो चालक जयसिंह उर्फ दुर्गेश शामिल हैं। इन सभी को गंभीर चोटें आई हैं, और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।
प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हादसे के पीछे की असल वजह क्या थी, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
Delhi News: 10 मिनट की सर्जरी में युवक की आंत से निकाला जिंदा कॉकरोच, जानें पूरा मामला