Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Weather Update Weather Changed Once Again Temperature Changing Due To Rain

MP Weather Update: मौसम ने एक बार फिर मारी पलटी, बारिश से बदलता तापमान

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: फरवरी का महीना खत्म होने को है, लेकिन मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। प्रदेश के कई शहरों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल सहित कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, ग्वालियर संभाग […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: फरवरी का महीना खत्म होने को है, लेकिन मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। प्रदेश के कई शहरों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल सहित कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, ग्वालियर संभाग में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंडक महसूस की गई।

तापमान में उतार-चढ़ाव

 

MP के इन शहरों में नॉनवेज पर पूरी तरह से प्रतिबंद, पकड़े जाने पर कोई रियायत नहीं, जिला प्रशासन सख्त

MP Weather Update

बुधवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन गुरुवार को इसमें बदलाव नजर आया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है। भोपाल में सुबह बादल छाए रहे, जिससे तापमान में हल्की ठंडक बनी रही।

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत हुई जारी, टंकी फुल करवाने से पहले यहां करें चेक

पश्चिमी विक्षोभ का असर

 

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। इसके अलावा, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में भी मौसम में बदलाव आया है। इन कारणों से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की ठंड बनी हुई है।

 

दिन में गर्मी, रात में ठंड

 

हालांकि, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही है, लेकिन रात में हल्की ठंडक बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बदलाव कुछ दिनों तक बना रह सकता है।

 

आगे कैसा रहेगा मौसम?

विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, मार्च महीने में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी और गर्मी का असर बढ़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन हल्के बादल छाए रह सकते हैं।

एक बार फिर मचेगी Covid19 वाली तबाही, चीन से सामने आई डराने वाली खबर, शोधकर्ताओं को मिल कुछ ऐसा जिससे दुनिया में मच गया तहलका

Tags:

MP Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue