Hindi News / Madhya Pradesh / The Girl Came With Her Lover To Visit Mahakal Something Like This Happened In The Hotel Room The Police Was Stunned

प्रेमी संग महाकाल दर्शन को आई युवती, होटल के कमरे हुआ कुछ ऐसा, पुलिस रह गई दंग

India News (इंडिया न्यूज), MP News: शहर के कंठाल क्षेत्र स्थित एक होटल में मंगलवार देर रात गुजरात की 21 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान अहमदाबाद निवासी कोमल जोशी के रूप में हुई है, जो अपने प्रेमी हार्दिक अग्रवाल (24) के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आई […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP News: शहर के कंठाल क्षेत्र स्थित एक होटल में मंगलवार देर रात गुजरात की 21 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान अहमदाबाद निवासी कोमल जोशी के रूप में हुई है, जो अपने प्रेमी हार्दिक अग्रवाल (24) के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में मिली लाश

सरकारी एम्बुलेंस में मरीज नहीं निकली ऐसी चीज, देख लोग रह गए हैरान, डर के भाग खड़ा हुआ ड्राइवर

पुलिस के अनुसार, कोमल और हार्दिक तीन दिन पहले उज्जैन आए थे और कंठाल स्थित एक होटल में ठहरे थे। मंगलवार रात कोमल अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाई गई। होटल स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई।

कलियुग के इन 7 जानवरों ने पिया है अमृत, कभी नहीं होती मृत्यु!

शक के घेरे में प्रेमी का बयान

मामले की जांच कर रही कोतवाली थाना पुलिस ने प्रेमी हार्दिक से पूछताछ शुरू कर दी है। हार्दिक के मुताबिक, “कोमल अपने दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। मैं पानी की बोतल लेने गया था। जब वापस आया, तो दरवाजा अंदर से बंद था। होटल मैनेजर की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो वह बेसुध मिली।” पुलिस ने बताया कि कोमल के हाथों पर कुछ निशान मिले हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। टीआई डीबीएस तोमर ने बताया कि युवती के परिजन अहमदाबाद से उज्जैन पहुंच रहे हैं। उनके बयान और फॉरेंसिक जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की असल वजह सामने आ सकेगी। पुलिस फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Tags:

MP newsMP news latestmp news todayUjjain latest newsUjjain Newsujjain news hindiUjjain news in hindiujjain news latestUjjain news today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue