India News MP (इंडिया न्यूज़), Weather Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मौसम विभाग में कोटे से अधिक 106 प्रतिशत बरसात का अनुमान जताया था। बता दें कि मौसम विभाग का अनुमान बिल्कुल सही निकला है। 21 जून से 25 अगस्त तक भोपाल में 106 प्रतिशत यानी 40 इंच बारिश हो चुकी है।रविवार यानी (25 अगस्त) को हुई अधिक बरसात की वजह से भोपाल की कई बस्तियों में पानी भर गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार MP में मौसम अधिक मेहरबान है। प्रदेश के अधिक जिलों में अनुमान से अधिक बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल में अधिक बरसात का होने के लिए बताया था। इस अनुमान के अनुसार अब तक 40 इंच बरसात हो चुकी है जबकि राजधानी भोपाल की सामान्य वर्षा 37.5 इंच है।इस हिसाब से अब तक ढाई इंच ज्यादा बरसात हुई है। वहीं, अब भी एक पखवाड़े से अधिक बारिश का सीजन बचा हुआ है।
आपको बता दें कि शनिवार से लगातार बरसात होने से भोपाल के तीनों डैम डैम कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खोल दिए गए है। कलियासोत के 6, भदभदा के 3 और केरवा डैम के 4 गेट खोल दिए गए , जिससे कोलार डैम में भी पानी तेजी से आ रहा है। संभवत: सोमवार (26 अगस्त) को कोलार डैम के भी गेट खोले जाने का अनुमान है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगस्त के महीने 13 इंच बारिश का ट्रेंड हैं, बता दें कि लेकिन इस बार अब तक 17 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस बार जून-जुलाई और अगस्त महीने में कोटे से अधिक बारिश हुई है। बता दें, इस बार मौसम विभाग ने 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान बताया था। जबकि रविवार को अनुमान के अनुसार बरसात हो चुकी है। पिछली बार राजधानी भोपाल में 18 प्रतिशत बरसात कम हुई यानी की 82 प्रतिशत (30.9 इंच) बरसात हुई थी।