सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें एक दूल्हे (Groom) ने अपनी शादी में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के मशहूर डांसिंग स्टाइल (Famous Dancing Style) में 'फा9ला' गाने (Fa9la’ Song)पर जबरदस्त एंट्री ली है.
Groom’s Akshaye Khanna-style entry on ‘Fa9la’ wins the bride’s approval
Groom’s Akshaye Khanna-style entry on ‘Fa9la’ wins the bride’s approval: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके लाखों लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे की एंट्री ने इंटरनेट पर ऐसा तहलका मचाया है जिससे लोग जमकर देख रहे हैं. इस दूल्हे ने अपनी शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना के सिग्नेचर डांस स्टेप्स और उनके खास स्वैग को कॉपी करते हुए एंट्री ली, जिसे देखकर न सिर्फ आए मेहमान, बल्कि दुल्हन के भी पूरी तरह से होश उड़ गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है अक्षय खन्ना के मशहूर गानों के स्टाइल और उनके डांस करने के अनोखे अंदाज़ से प्रेरित दुल्हे ने अपने डांस मूवस से सभी का दिल जीतने में बड़ी सफलता हासिल की है. जैसे ही ‘फा9ला’ गाने की बीट्स बजीं, दूल्हे ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अक्षय खन्ना स्टेप्स को दोहराना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उनके इस डांस ने दुल्हन का भी पूरी तरह से दिल जीत लिया.
दुल्हन, जो स्टेज पर दूल्हे का इंतज़ार कर रही थी, इस अचानक और मजेदार परफॉर्मेंस को देखकर अपनी हंसी और खुशी नहीं रोक पाई. जहां, उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, “मुझे पता था कि वह थोड़े फिल्मी हैं, लेकिन यह देखकर लगा कि मैंने एक आजीवन मनोरंजनकर्ता (Lifetime Entertainer) से शादी की है.” फिलहाल, लोग दुल्हे के डांस के दीवाने बन गए हैं. लोग उनके डांस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ नेटिजन्स दूल्हे के ‘कॉन्फिडेंस’ और अक्षय खन्ना के स्टाइल को इतनी बारीकी से पकड़ने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जहां वीडियो के नीचे कई यूजर्स ने यह कमेंट किया है कि “शादी ऐसी ही होनी चाहिए, जहां प्रोटोकॉल से ज्यादा मस्ती देखने को मिले.”तो वहीं, यह वीडियो साबित करता है कि बॉलीवुड का जादू आज भी हमारी शादियों और खुशियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.
Aligarh Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक पत्नी…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और पाकिस्तानी आरजे (RJ) महविश एक बार फिर Headline में है.…
National Girl Child Day 2026: आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है, जिसका उद्देश्य समाज में लड़कियों के…
OPTICAL ILLUSION: क्या आप भी फेल हो गये है चौथी तस्वीर से चौथी बिल्ली को…
अमरोहा के ब्लू बर्ड स्कूल के सामने दिखा मौत का मंजर! मात्र 2 मिनट में…
Maatrubhumi Song Out Now: सलमान खान की आगामी फिल्म ' बैटल ऑफ गलवान' का बहुप्रतीक्षित…