Hindi News /
Rajasthan /
577 Trainee Sub Inspector House Arrest No Permission To Go Out Of Police Line
577 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर हाउस अरेस्ट! पुलिस लाइन से बाहर जाने की भी अनुमति नहीं
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Sub Inspector: राजस्थान में साल 2021 में हुई SI भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अब तक मामला सुलझ नहीं रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है और यह परीक्षा रद्द होगी या नहीं इस पर फैसला होना है। लेकिन SI भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार अपनी ट्रेनिंग कर रहे […]
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Sub Inspector: राजस्थान में साल 2021 में हुई SI भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अब तक मामला सुलझ नहीं रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है और यह परीक्षा रद्द होगी या नहीं इस पर फैसला होना है। लेकिन SI भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार अपनी ट्रेनिंग कर रहे थे, जिसे अब रोक दिया गया है। जबकि ट्रेनिंग पूरी कर चुके सब-इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग नहीं करने का आदेश भी जारी किया गया। इतना नहीं अब इन सब इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन में हाउस अरेस्ट के तौर पर रखा जा रहा है। ऐसे सिस्टम की गड़बड़ी से सैकड़ों ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की जिंदगी अधर में फंसी हुई है। आपको बता दें कि SI भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण 2021 बैच के 577 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को जयपुर पुलिस लाइन में हाउस अरेस्ट के तौर पर रखा जा रहा है। इन्हें बाहर तक नहीं निकलने दिया जा रहा है।
बाहर जाने की अनुमति न दी जाए
आपको बता दें कि हाईकोर्ट और राज्य सरकार की सख्ती के बाद इन अधिकारियों को फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया है। अब ये सिर्फ पुलिस लाइन में डे टू डे की गतिविधियों तक सीमित रह गए हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के मुताबिक़ ट्रेनी SI की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और उन्हें बिना ड्यूटी के बाहर जाने की अनुमति न दी जाए। यही वजह है कि इन ट्रेनी अधिकारियों को बिना अनुमति पुलिस लाइन से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। उन्हें प्रतिदिन केवल 4 बार रिपोर्ट की अनुमति मिली है। उनकी फील्ड पोस्टिंग पर फिलहाल रोक लगी हुई है।