संबंधित खबरें
झुंझुनूं में दलित से मारपीट और वसूली की घटना पर चढ़ा सियासत का रंग, बीजेपी और काग्रेंस आए आमने- सामने
Rajasthan Budget: इस बार बजट में महिलाओं को मिलेंगी ये खास सुविधा, जानें भजनलाल सरकार का नया मेगा प्लान
जिसे मां ने बताया किडनैपर, बेटी ने उसी से रचाई शादी, सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी का वीडियो वायरल, मांग में सजा सिंदूर
सरकारी अधिकारी ने गर्ल्स हॉस्टल में बिता रहे थे रातें , अचानक आधी रात को मच गया बवाल
भंडारे में खाना खाने गए श्रद्धालुओं पर मधुमखियों का हमला,100 से ज्यादा हुए घायल, जाने कैसे हुई यह घटना
स्कूल में इश्कबाजी करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा मंत्री का एक्शन, बर्खास्त करने के बाद दी सख्त चेतावनी
इंडिया न्यूज, जयपुर:
6 Sisters Marriage Function Together: आपने अब तक एक साथ दो, तीन बहनों की शादियां देखी और सुनी होगी। लेकिन अब हम आपको दिखाने जा रहे है एक साथ 6 सगी बहनों की शादी। जी, हां झुंझुनूं के खेतड़ी के पास चिरानी गांव में एक साथ 6 बहनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। स्कूल बस चलाने वाले रोहिताश्व के कुल 7 बेटियां और 1 बेटा है। रोहिताश्व ने अपनी 7 में से 6 बेटियों की एक साथ शादी की। इन 6 बेटियों ने एक साथ ही फेरे लिए तो उनकी एक साथ ही घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली।
जिसमें ना केवल ये बेटियां, बल्कि उनकी बहन कृपा और भाई विकास गुर्जर ने भी जमकर डांस किया। इन बेटियों को ब्याहने के लिए तीन गांवों से बारात भी आई। जिनकी आवभगत में ना केवल यह परिवार, बल्कि पूरा गांव ही लग गया। छह सगी बहनों की शादी एक साथ देखकर सभी को अचंभा भी हुआ तो लोग खुश भी हुए। वहीं जब विदाई हुई तो परिवार के लोग भावुक भी हो गए। क्योंकि पिता का आंगन छह बेटियों की ससुराल विदाई के बाद एक साथ ही सूना सूना हो गया।
विकास गुर्जर ने बताया कि उनकी बहनें तीन परिवारों में ब्याही गई है। दो-दो बहनें एक परिवार में ब्याही है। जहां दूल्हे भी सगे भाई है। सबसे बड़ी बहन मीना दुखेरा हरियाण के नरेश के साथ ब्याही है। वहीं नरेश के भाई भैरूसिंह के साथ विकास की तीसरे नंबर की बहन सीमा का ब्याह हुआ है। इसी तरह दो नंबर की बहन अंजू की शादी चुहाखा की ढाणी जिलो पाटन नीमकाथाना के रहने वाले धर्मवीर के साथ हुई। धर्मवीर के भाई विजेंद्र के साथ विकास की चार नंबर की बहन निक्की की शादी हुई है। इसी तरह सबसे छोटी दो बहनों योगिता और संगीता की शादी कुठानिया निवासी सगे भाई प्रदीप तथा मोहित के साथ हुई है।
विकास गुर्जर ने बताया कि उनके पिता रोहिताश्व स्कूल बस चलाते है। लेकिन उन्होंने बेटियों को पढ़ाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। उसकी बहन मीना और सीमा ने एमए बीएड कर रखा है। तो वहीं अंजू और निक्की एमएम पास है। वहीं योगिता और संगीता ने भी बीएससी कर रखा है। सबसे छोटी बहन कृपा है। जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। वह भी बीएससी कर चुकी है।
इन छह बहनों का भाई भी स्काउट्स में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर चुका है। इसके अलावा समय-समय पर ना केवल सामाजिक कार्यों में भागीदार रहता है। बल्कि कई गानों के एलबम में भी काम कर चुका है। कोरोना के वक्त भी अपने भाई विकास गुर्जर के नेतृत्व में इनकी बहनों और परिवार ने घर पर मास्क बनाकर लॉक डाउन के समय खूब वितरित किए थे।
पढ़ी लिखी इन बेटियों की शादी के फेरों से पहले जब बिंदौरी निकाली गई। तो भी इन्होंने एक रंग की ड्रेस और लड़कों की तरह साफे सतरंगी साफे बांधे। पहले तो पूरे गांव में बिंदौरी निकाली गई। इसके बाद इन्होंने डीजे पर परिवार के साथ जमकर ठुमके लगाए। बहनों ने काले चश्मे में गांव की गलियों में भी मॉर्डन स्टाइल में डांस किया और अपनी शादी को जमकर एंजॉय किया।
Read More: Ministry Of Civil Aviation अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सामान्य करने की तैयारी, जल्द हटेगा बैन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.