Hindi News / Rajasthan / 6 Sisters Marriage Function Together

6 Sisters Marriage Function Together: एक साथ छह बहनों की हुई शादियां, तीन गांवों से आई बारात

इंडिया न्यूज, जयपुर: 6 Sisters Marriage Function Together: आपने अब तक एक साथ दो, तीन बहनों की शादियां देखी और सुनी होगी। लेकिन अब हम आपको दिखाने जा रहे है एक साथ 6 सगी बहनों की शादी। जी, हां झुंझुनूं के खेतड़ी के पास चिरानी गांव में एक साथ 6 बहनों की शादी चर्चा का […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, जयपुर:

6 Sisters Marriage Function Together: आपने अब तक एक साथ दो, तीन बहनों की शादियां देखी और सुनी होगी। लेकिन अब हम आपको दिखाने जा रहे है एक साथ 6 सगी बहनों की शादी। जी, हां झुंझुनूं के खेतड़ी के पास चिरानी गांव में एक साथ 6 बहनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। स्कूल बस चलाने वाले रोहिताश्व के कुल 7 बेटियां और 1 बेटा है। रोहिताश्व ने अपनी 7 में से 6 बेटियों की एक साथ शादी की। इन 6 बेटियों ने एक साथ ही फेरे लिए तो उनकी एक साथ ही घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली।

गाड़ी भरकर ले जा रहे थे गोवंश, जैसे ही पड़ी गोरक्षकों की नजर, पुलिसवालों के साथ कर डाला ऐसा कांड, खबर जानकर उड़ जाएंगे होश

6 Sisters Marriage Function Together

जिसमें ना केवल ये बेटियां, बल्कि उनकी बहन कृपा और भाई विकास गुर्जर ने भी जमकर डांस किया। इन बेटियों को ब्याहने के लिए तीन गांवों से बारात भी आई। जिनकी आवभगत में ना केवल यह परिवार, बल्कि पूरा गांव ही लग गया। छह सगी बहनों की शादी एक साथ देखकर सभी को अचंभा भी हुआ तो लोग खुश भी हुए। वहीं जब विदाई हुई तो परिवार के लोग भावुक भी हो गए। क्योंकि पिता का आंगन छह बेटियों की ससुराल विदाई के बाद एक साथ ही सूना सूना हो गया।

सगी बहनें शादी के बाद बनीं देवरानी-जेठानी 6 Sisters Marriage Function Together

विकास गुर्जर ने बताया कि उनकी बहनें तीन परिवारों में ब्याही गई है। दो-दो बहनें एक परिवार में ब्याही है। जहां दूल्हे भी सगे भाई है। सबसे बड़ी बहन मीना दुखेरा हरियाण के नरेश के साथ ब्याही है। वहीं नरेश के भाई भैरूसिंह के साथ विकास की तीसरे नंबर की बहन सीमा का ब्याह हुआ है। इसी तरह दो नंबर की बहन अंजू की शादी चुहाखा की ढाणी जिलो पाटन नीमकाथाना के रहने वाले धर्मवीर के साथ हुई। धर्मवीर के भाई विजेंद्र के साथ विकास की चार नंबर की बहन निक्की की शादी हुई है। इसी तरह सबसे छोटी दो बहनों योगिता और संगीता की शादी कुठानिया निवासी सगे भाई प्रदीप तथा मोहित के साथ हुई है।

स्कूल ड्राइवर ने पढ़ाया बेटियों को 6 Sisters Marriage Function Together

विकास गुर्जर ने बताया कि उनके पिता रोहिताश्व स्कूल बस चलाते है। लेकिन उन्होंने बेटियों को पढ़ाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। उसकी बहन मीना और सीमा ने एमए बीएड कर रखा है। तो वहीं अंजू और निक्की एमएम पास है। वहीं योगिता और संगीता ने भी बीएससी कर रखा है। सबसे छोटी बहन कृपा है। जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। वह भी बीएससी कर चुकी है।

भाई है राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित 6 Sisters Marriage Function Together

इन छह बहनों का भाई भी स्काउट्स में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर चुका है। इसके अलावा समय-समय पर ना केवल सामाजिक कार्यों में भागीदार रहता है। बल्कि कई गानों के एलबम में भी काम कर चुका है। कोरोना के वक्त भी अपने भाई विकास गुर्जर के नेतृत्व में इनकी बहनों और परिवार ने घर पर मास्क बनाकर लॉक डाउन के समय खूब वितरित किए थे।

पीले ड्रेस, सतरंगी साफे में सजी दुल्हनों भी लगाए ठुमके 6 Sisters Marriage Function Together

पढ़ी लिखी इन बेटियों की शादी के फेरों से पहले जब बिंदौरी निकाली गई। तो भी इन्होंने एक रंग की ड्रेस और लड़कों की तरह साफे सतरंगी साफे बांधे। पहले तो पूरे गांव में बिंदौरी निकाली गई। इसके बाद इन्होंने डीजे पर परिवार के साथ जमकर ठुमके लगाए। बहनों ने काले चश्मे में गांव की गलियों में भी मॉर्डन स्टाइल में डांस किया और अपनी शादी को जमकर एंजॉय किया।

Read More: Ministry Of Civil Aviation अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सामान्य करने की तैयारी, जल्द हटेगा बैन

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue