India News (इंडिया न्यूज), Baran News: गुरुवार को पार्वती नदी के किनारे बसे घिंसरी गांव के ग्रामीणों ने अवैध बजरी खनन के ट्रैक्टरों से परेशान होकर रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर मौके पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों का कहना है कि पार्वती नदी में धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन हो रहा है, जिसके चलते अवैध बजरी के ट्रैक्टर दिन रात गांव में से निकलते हैं।
लोगों ने कहा कि ऐसे में गांव के लोगों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है और ट्रैक्टरों की आवाज के चलते रात भर नींद नहीं आती। कई बार विभाग व पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी मगर इन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हुई, जिसके बाद मजबूरन हमें जाम लगाना पड़ा।
illegal mining
सदर थाने के एएसआई कृष्णकुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि घिंसरी में लोगों ने जाम लगा रखा है। हम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत हुई तो उन्होंने यही बताया कि रातभर ट्रैक्टर चलते हैं, जिससे नींद नहीं आती। उन्होंने बताया कि यह ट्रैक्टर नदी से बजरी और पत्थर लाते हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खनन माफियाओं द्वारा नदी में लगाए गए पम्प सेटों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।