Hindi News / Rajasthan / Big Action By Agtf In Dausa Rajasthan 7 Quintals Of Doda Powder Recovered

राजस्थान के दौसा में एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई! 7 क्विंटल डोडा चूरा बरामद

Rajasthan News: जयपुर पुलिस मुख्यालय से एक बड़ी खबर सामने आई है। दौसा जिले के मानपुरा इलाके में एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, यह डोडा चूरा एक कंटेनर में छुपाकर ले जाया जा रहा था, जिसकी सप्लाई रांची से पश्चिमी राजस्थान में की जानी थी। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है, साथ ही उसे एस्कॉर्ट कर रही एक इनोवा गाड़ी भी पकड़ी गई है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जयपुर पुलिस मुख्यालय से एक बड़ी खबर सामने आई है। दौसा जिले के मानपुरा इलाके में एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, यह डोडा चूरा एक कंटेनर में छुपाकर ले जाया जा रहा था, जिसकी सप्लाई रांची से पश्चिमी राजस्थान में की जानी थी। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है, साथ ही उसे एस्कॉर्ट कर रही एक इनोवा गाड़ी भी पकड़ी गई है।

गौतम अडानी ने छोटे बेटे जीत की शादी से पहले ‘मंगल सेवा’ का किया ऐलान, हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की दी जाएगी 10 लाख की वित्तीय सहायता

पाक में की पढ़ाई, भारत में बन गई डॉक्टर, इस हिंदू लड़की ने ऐसी मिसाल की कायम जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

7 quintals of doda powder recovered

जानिए पूरी घटना

इस कार्रवाई के दौरान कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश में किया गया। एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा की सुपरविजन में इंस्पेक्टर राम सिंह और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर कंटेनर को जब्त कर लिया।

7,000 किलो से अधिक डोडा चूरा जब्त

बता दें, जांच में यह भी सामने आया कि 7,000 किलो से अधिक डोडा चूरा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जब्त किए गए कंटेनर और इनोवा गाड़ी को थाने में खड़ा कर दिया है और अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ड्रग तस्करी के खिलाफ सख्ती बढ़ाने की उम्मीद है।

दिल्ली में अगर बनी BJP सरकार तो किसको मिलेगी CM की कुर्सी, केजरीवाल के सामने खड़ा ये शख्स है रेस में सबसे आगे

Tags:

Rajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue