Hindi News / Rajasthan / Crime News Pregnant Woman Attacked With Sticks Brutally Beaten Victim Admitted To Hospital

Crime News: गर्भवती महिला पर लाठी डंडों से हमला, बेरहमी से की पिटाई, अस्पताल में भर्ती पीड़िता

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: राजस्थान के लालसोट शहर के खारला की ढाणी में गर्भवती महिला अपने बच्चे को शौच करवाने गई तो पड़ोस में ही रहने वाली महिलाओं ने दबंगई दिखाते हुए गर्भवती महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। वहीं मारपीट के बाद गर्भवती महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई। […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: राजस्थान के लालसोट शहर के खारला की ढाणी में गर्भवती महिला अपने बच्चे को शौच करवाने गई तो पड़ोस में ही रहने वाली महिलाओं ने दबंगई दिखाते हुए गर्भवती महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। वहीं मारपीट के बाद गर्भवती महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई। घर में मौजूद परिवारजनों ने उसे उठाकर लालसोट राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।

गर्भवती महिला पर लाठी डंडों से हमला

घायल गर्भवती महिला करिश्मा देवी ने बताया कि आज अपनी बच्ची को घर के बाहर शौच करवाने के लिए गई थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने लाठी डंडों से बेरहमी से उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। कहने लगी की हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि हमारा देवर लालसोट थाने में कांस्टेबल है। ऐसे में पुलिस भी हमारा कुछ नहीं कर सकती।

Deputy CM की जान को खतरा, एक कॉल से पूरे राजस्थान में फैली सनसनी, बेकाबू हुईं प्रेमचंद बैरवा की सांसें

Crime News

भोपाल कोर्ट ने सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, कहा- अपराध बहुत गंभीर है इसलिए…’

शरीर पर आई गंभीर चोटें

पीड़िता ने बताया कि वह 8 महीने की गर्भवती है और उसके हाथ और पेट में गंभीर चोट आई है और वह अचेत होकर जमीन पर गिर गई।
गर्भवती महिला के देवर प्रह्लाद वैष्णव ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिलाएं अपने देवर लहरी लाल जो की लालसोट थाने में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात है उसकी धौंस जमा कर पहले भी हमारे साथ मारपीट कर चुकी है। वहीं महिलाएं उसके भाई को बुला लेती है और उसका भाई देसी कट्टा लेकर हमें धमकाने के लिए आ जाता है।

Bihar Crime: आइसक्रीम बेचकर चलाता था घर, पत्नी की इलाज के लिए 8 बैंक से लिया लोन, नहीं चूका पाया तो युवक ने उठा लिया ऐसा कदम

पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में हमने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन पुलिस जाती है और वापस आ जाती है। हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि मेरी भाभी करिश्मा देवी जो की गर्भवती है उसके गंभीर चोट आई है जिसे लालसोट जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद उसे रेफर करने के लिए बोल दिया है।

Tags:

crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue