होम / राजस्थान / रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को पहले डराया धमकाया, फिर ऐसे शातिर तरीके से लगाया 54 लाख का चूना

रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को पहले डराया धमकाया, फिर ऐसे शातिर तरीके से लगाया 54 लाख का चूना

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 7, 2024, 11:56 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को पहले डराया धमकाया, फिर ऐसे शातिर तरीके से लगाया 54 लाख का चूना

Cyber-crime News

India News(इंडिया न्यूज़),Cyber-crime News:राजस्थान में शातिर ठगों के हौसले अभी भी बुलंद है। भोले-भाले लोगों को चूना लगाया जा रहा है। ऐसे नए-नए पेतरे अपना रहे हैं अच्छा खासा पढ़ा लिखा इंसान भी बेवकूफ बन रहा है। वहीं इन शतिर ठगों को मजा चखाने के लिए एंटी क्राइम यूनिट की टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है। जहां फिर एक बार एंटी क्राइम यूनिट की टीम ने ठगी के मामले में शातिर ठगों को धर- दबोचा है। ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामसा है क्या?
यह है पूरा मामला
राजस्थान के अलवर में छत्तीसगढ़ पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। जहां इसी कड़ी में दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 54 लाख 30 हजार रुपये ठगे गए है। आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने पीड़ित से कहा कि उसका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में शामिल हैं। इसके बाद ठगों ने पीड़ित को एक फर्जी एफआईआर भेजी, जिससे वह डर गया और 10-15 दिन में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए पैसे ट्रांसफर कर दिए। यह घटना जुलाई में सामने आई थी, और छत्तीसगढ़ पुलिस ने अलवर पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया।
बता दें कि, अलवर में हुई इस तरह की ठगी का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान के अलवर जिले में ठगी के कई बड़े बड़े मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में बढ़ते क्राइब को देखते हुए ही पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सिर्फ अलवर ही नहीं राजस्थान के अन्य कुछ जिलों का भी यही हाल है। फिलहाल पुलिस भी ठगी मामलों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लगातार एक्शन मोड़ में है।

Tags:

Accused arrestedAlwarBreaking India Newschhattisgarh policecyber fraudstersCyber-crime Newscybercrimefake FIRIndia newsindianewsinter-state gangMoney Laundering CaseRetired government employeeTodays India News₹54 lakh fraud

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT