होम / राजस्थान / दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हादसे में सरकारी शिक्षक की मौत, फरवरी में टीचर की थी शादी

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हादसे में सरकारी शिक्षक की मौत, फरवरी में टीचर की थी शादी

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 7, 2025, 7:33 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हादसे में सरकारी शिक्षक की मौत, फरवरी में टीचर की थी शादी

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: रेवाड़ी जिले के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर 1 भयानक रोड हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर में बहरोड़ के जखराना के निवासी और सरकारी शिक्षक अनूप यादव की जान चली गई। आपको बता दें कि अनपू की अगले महीने शादी होने वाली थी। हादसे में अनूप के मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया है। अनूप तिजारा के स्कूल में इंग्लिश के टीचर थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर घर वालो को सौंप दिया। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है।

2023 में सरकारी शिक्षक बने थे

जानकारी के अनुसार , राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ के जखराना निवासी अनूप यादव तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल चूहडपुर में इंग्लिश के टीचर थे। वह अक्टूबर 2023 में सरकारी शिक्षक बने थे और पहली पोस्टिंग तिजारा के चुहड़पुर में हुई थी। अनूप तिजारा में ही किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। हालांकि, अगले माह 2 फरवरी को अनूप की शादी होने के कारण वह तैयारियों में काफी लगे थे।

कोहराम मच गया

आपको बता दें कि शादी की तैयारियों के बीच सोमवार को अनूप यादव अपने घर से बाइक से नौकरी पर जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में अनूप की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उधर हादसे के बाद अनूप के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

महाराष्ट्र में मिली हार का कांग्रेस ने EVM पर फोड़ा था ठीकरा, अब लोगों ने दिया ऐसा मुंहतोड़ जवाब, धूल फांकते नजर आए कांग्रेस के शहजादे

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT