Hindi News / Rajasthan / Miracle Of Mangi Bai Every Wish Is Fulfilled As Soon As She Goes Know Here Who Was Mangi Bai

मांगी बाई का चमत्कार,जाते ही हर मन्नत हो जाती है पूरी, यहां जानें कौन थी मांगी बाई

Rajasthan: नागौर के श्यामगढ़ के पास स्थित मांगी बाई मंदिर त्वचा रोगों के इलाज के लिए प्रसिद्ध है। भक्त यहां मन्नत मांगते हैं और मंदिर में भव्य मूर्ति स्थापित है।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:भक्तों की आस्था देवी-देवताओं के चमत्कारों में हमेशा रही है। बता दें कि नागौर कुचामन जिले के श्यामगढ़ से 3 किलोमीटर दूर स्थित मांगी बाई मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है। बता दें कि भक्त यहां आकर माता से मन्नत मांगते हैं। खासतौर पर त्वचा रोग से पीड़ित लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, क्योंकि मान्यता है कि मंदिर में मन्नत मांगने से त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं।

सुबह-शाम नियमित रूप से पूजा करते हैं

आपको बता दें कि श्यामगढ़ से 3 किलोमीटर दूर खेतों के बीच स्थित इस मंदिर में भव्य और आकर्षक मांगी बाई की मूर्ति स्थापित है। पुजारी यहां सुबह-शाम नियमित रूप से पूजा करते हैं। मंदिर परिसर में एक बड़ा भवन और पानी की टंकी बनी हुई है। भक्तों के अनुसार ,यहां रात में कालीन जागरण भी आयोजित किया जाता है। पूर्व विधायक ने अपने कोष से मंदिर में एक बरामदा सहित भवन का निर्माण भी करवाया है।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

Rajasthan ,मांगी बाई का चमत्कार

दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं

जानकारी के लिए बता दें कि भक्तों का कहना है कि मांगी बाई बचपन से ही ईश्वर भक्ति में लीन थीं। शादी के बाद भी उनका मन भक्ति में ही रमा रहता था। पति की अचानक मृत्यु के बाद उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए। तभी से उन्हें महा सती के रूप में पूजा जाता है। रियासत काल में श्यामगढ़ के ठाकुर ने यहां पीने के पानी की व्यवस्था करवाई थी। मान्यता है कि मांगी बाई ने गांव और आसपास के लोगों को कई चमत्कार दिखाए हैं। होली के 3 दिन बाद यहां भव्य मेला आयोजित होता है, जिसमें दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं।

परीक्षा में बड़ी लापरवाही, परीक्षार्थियों को एक बार फिर देना होगा एग्जाम, यहां जानें क्या है पूरा माजरा

Tags:

RajasthanRajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue