Hindi News / Rajasthan / One Arrested In Hanumangarh Sadhu Murder Case Killer Was Angry With Magic

हनुमानगढ़ साधु हत्या मामले में एक गिरफ्तार, किसी काले डोरे के जादू से था हत्यारा खफा

पुलिस ने 24 घंटे में ही किया हत्यारे को काबू इंडिया न्यूज, Hanumangarh News। Hanumangarh Sadhu Chetandas Murder Case : जिले के संगरिया के भाखरावाली गांव की कुटिया में साधु की हत्या मामले में पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है। 16 अगस्त की रात्रि को कुटिया में साधु चेतनदास की किसी ने हत्या […]

BY: Naresh Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • पुलिस ने 24 घंटे में ही किया हत्यारे को काबू

इंडिया न्यूज, Hanumangarh News। Hanumangarh Sadhu Chetandas Murder Case : जिले के संगरिया के भाखरावाली गांव की कुटिया में साधु की हत्या मामले में पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है। 16 अगस्त की रात्रि को कुटिया में साधु चेतनदास की किसी ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस को 17 अगस्त सुबह सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। जांच में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने हत्यारे जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया है जो भाखरावाली गांव का ही निवासी है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया है।

एसपी ने अलग-अलग टीमें की थीं गठित

जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर अजय सिंह ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए सूचना के तुरन्त बाद खुद भाखरावाली गांव में बनी कुटिया में जाकर मौका मुआयना किया और टीम गठित कर मामले में जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। टीम में संगरिया थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई, एएसआई कमलजीत कांस्टेबल हरीश वर्मा व पूनम सिंह को शामिल किया।

पाक में की पढ़ाई, भारत में बन गई डॉक्टर, इस हिंदू लड़की ने ऐसी मिसाल की कायम जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Hanumangarh Sadhu Chetandas Murder Case

टीम ने साइबर सेल की मदद से संदिग्ध नम्बरों की गहनता से जांच की और शक के आधार पर संदिग्ध के सम्भावित ठिकानों के लिए रवाना हुई। जिसके बाद आज पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया है।

उसी गांव का रहने वाला हत्यारा

साधु चेतनदास की हत्या में शामिल हत्यारा जसवीर सिंह (31) पुत्र छिन्द्र सिंह खुद भाखरावाली गांव का ही निवासी था। हालांकि अभी पुलिस ने ये खुलासा नहीं किया है कि उसने साधु चेतनदास को किस लिए मारा था। लेकिन वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो किसी काले डोरे के जादू को लेकर हत्यारा जसवीर सिंह नाराज था और उसी बात को लेकर उसने धारधार हथियार से साधु की हत्या कर दी।

डॉग स्कॉट की टीम ने भी की घटना स्थल की जांच

संगरिया पुलिस की जांच के दौरान रेंज स्तर से डॉग स्कॉट की टीम भी आई जिसने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इससे पहले एमओ टीम, एफएसएल टीम और एसपी ने भी गहनता से हत्या की जगह और कुटिया का पूर्ण निरक्षण किया था। अब इस मामले में हत्यारे जसवीर सिंह से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है कि उसने साधु चेतनदास की हत्या क्यों और किससे की।

क्या था मामला?

संगरिया पुलिस को 17 अगस्त को सूचना मिली कि गांव भाखरावाली में संत चेतनदास की किसी ने हत्या कर दी है, जिस पर संगरिया पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर डेरा परिसर मे एक साधु की लाश पड़ी थी, मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा साधु की हत्या की गई है।

वहीं मौके पर मृतक संत चेतनदास के दोहिते रविशंकर पुत्र लालचन्द ब्राहम्ण निवासी बापु नगर श्रीगंगानगर पीएस सदर श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि भाखरावाली में मेरे नाना चेतनदास पुत्र श्योलाल जाति ब्राहम्ण निवासी भागु पीएस बहाववाला जिला फाजिल्का करीब उम्र 65 साल कुटीया में संत थे तथा 25-30 वर्ष गांव में रहकर पुजा पाठ व लोगों की सेवा करते थे। अपना संतमय जीवन व्यतीत करते थे।

मेरे नाना रोज की तरह मुझसे फोन से बात कर अपना राजी खुशी बताकर डेरे में ही सो गए व रात को कोई अज्ञात व्यक्ति घुसकर धारदार हथियार से गला रेत कर उनकी हत्या कर गया। उसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़े : आइइएक्स ने बिजली का सौदा करने से किया मना, फिर करना पड़ सकता है किल्लत का सामना

ये भी पढ़े : डॉक्टर्स ने दिया राजू श्रीवास्तव को जवाब, हम सब परेशान हैं, बस दुआएं कर रहे हैं : अजित सक्सेना

ये भी पढ़े : देश में 35 प्रतिशत प्रदूषण डीजल और पेट्रोल के कारण : नितिन गडकरी

ये भी पढ़े : RTI में खुलासा : भारत आए डोनाल्ड ट्रंप पर 36 घंटे में खर्चे गए थे 38 लाख रुपए

ये भी पढ़े : झारखंड सेंट्रल जेल में बंदी की हत्या के 15 दोषियों को फांसी, 7 को 10 साल की सजा

ये भी पढ़े : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का सपना साकार, अंबाला में लगेगा आईएमटी, युवाओं को रोजगार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue