Hindi News / Rajasthan / Online Lottery On 9th April Applications For Free Admission In Private Schools Start Today Know Full Details Here

9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी! प्राइवेट स्‍कूल में फ्री एडम‍शिन के लिए आज से आवेदन शुरू, यहां जानें पूरी जानकारी

Rajasthan: शिक्षा के अधिकार के तहत जिन बच्‍चों के माता-पिता की वार्ष‍िक आय 2.50 लाख या इससे कम हो, वो अप्‍लाई कर सकते हैं।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),School Admission 2025: राजस्‍थान के प्राइवेट स्‍कूलों में RTE के तहत होने वाले बच्‍चों के एडम‍शिन के लिए आज (25 मार्च) से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है। इसके बाद 9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। इस बीच आवेदन के लिए सलाना आय के प्रावधान में बदलाव की मांग उठी है। ढाई लाख या इससे कम आय वाले परिवार के बच्‍चों को ही इसका लाभ मिलेगा।

5 लाख रुपए सालाना कर दे

आपको बता दें कि इस बीच अभिवाकों ने आय लिमिट को बढ़ाने की मांग की है। अभि‍भावकों का कहना है कि इनकम लिमिट मार्च 2011 में लागू की गई थी, जो आज भी जारी है। जबकि, पिछले 14 सालों में लोगों की आय में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में एक्‍सपर्ट ने 2 सुझाव दिए हैं। सरकार या तो इस आय सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपए सालाना कर दे। या फिर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए तय 8 लाख रुपए सालाना तक कर दे।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

School Admission 2025,आज से आवेदन शुरू

31 जुलाई 2025 के आधार पर होगी

एक विद्यार्थी 5 स्कूलों के लिए आवेदन कर सकता है। केवल 2 कक्षाओं में ही प्रवेश हो सकेंगे। पीपी श्री प्लस और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकेगा। पीपी श्री प्लस के लिए आयु सीमा 3 से 4 साल और पहली कक्षा के लिए 6 से 7 साल है। आयु की गणना 31 जुलाई 2025 के आधार पर होगी।

फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे

पिछली सरकार ने 50 जिले कर दिए थे और वर्तमान सस्कार ने जिलों की संख्या घटाकर 41 कर दी। लेकिन अब भी आरटीई में प्रवेश 33 जिलों के आधार पर ही होंगे, जो विद्यार्थी पहले आरटीई में प्रवेश ले चुके हैं, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे। विद्यार्थी अपने आवेदन क्रमांक पर समय समय पर अपडेट सूचना से सही जानकारी लेते रहें. स्कूल द्वारा इस संबंध में आवेदनकर्ता से संपर्क स्थापित कर उन्हें इस बाबत सूचना देना अनिवार्य नहीं है।

Rajasthan Weather Update: 40 डिग्री पहुंचा पारा, IMD ने बताया कितने घंटे बाद मिलेगी राहत

Tags:

RajasthanSchool Admission 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue