Hindi News / Rajasthan / Paper Leaked Again In Rajasthan Ma And M Sc Papers Out Created Panic

राजस्थान में फिर पेपर लीक, MA और M.Sc का पेपर आउट, मचा हड़कंप

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Paper leak:राजस्थान से फिर पेपर लीक का जिन्न सामने आया है। शनिवार को शेखावटी यूनिवर्सिटीपरीक्षा का पेपर आउट हो गया।आपको बता दें कि पेपर आउट होने के बाद विवि के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि शेखावटी यूनिवर्सिटी की MA और M.Sc सेमेस्टर-1 का एक पेपर आउट […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Paper leak:राजस्थान से फिर पेपर लीक का जिन्न सामने आया है। शनिवार को शेखावटी यूनिवर्सिटीपरीक्षा का पेपर आउट हो गया।आपको बता दें कि पेपर आउट होने के बाद विवि के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि शेखावटी यूनिवर्सिटी की MA और M.Sc सेमेस्टर-1 का एक पेपर आउट हुआ।  दरअसल शनिवार को दोपहर की पारी में मैथ सेकंड की परीक्षा होनी थी। लेकिन मैथ सेकंड के बंद लिफाफे से मैथ थर्ड का पेपर निकला।  जिसकी परीक्षा 18 फरवरी को होनी है। बता दें कि ऐसा लगभग शेखावाटी की सभी कॉलेजों में हुआ।

नया पेपर भेजने तैयारी कर रहा है

बता दें कि कि झुंझुनूं के कई कॉलेजों में पैकेट से गलत पेपर निकला। पेपर आउट की सूचना पर झुंझुनूं की कॉलेजों ने मौन धारण कर लिया है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि वो अभी मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। अब यूनिवर्सिटी 18 फरवरी को नया पेपर भेजने तैयारी कर रहा है।

नया मामला नहीं

आपको बता दें कि ऐसे में अब उस दिन होने वाली परीक्षा का पेपर फिर से बनाना होगा। बताया जाता है कि पेपर लीक की यह गड़बड़ी प्रिंटिंग प्रेस वाले से हुई। प्रिंटिंग प्रेस वाले ने 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा का पेपर आज भी सेंटरों पर भेज दिया। हालांकि इस चूक से शेखावाटी यूनिवर्सिटी की किरकरी हुई। मालूम हो कि शेखावाटी यूनिवर्सिटी में पेपरों में गड़बड़ी का यह कोई नया मामला नहीं है.।इससे पहले भी 2021 में भी पेपरों के दौरान गड़बड़ियां हुई थी।

Tags:

Rajasthan Paper Leak
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue