India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-मानिकपुर रेलखंड के बेलाताल-कुलपहाड़ स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कारण कई रेलगाड़ियों के संचालन में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस कार्य के चलते उदयपुर से खजुराहो जाने वाली ट्रेन समेत कुछ रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तित किया गया है,जबकि कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा।
उदयपुर सिटी-खजुराहो (19666): दिनांक 30 मार्च 2025 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-ललितपुर-खजुराहो होकर संचालित होगी।इस दौरान ट्रेन निवाड़ी, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा और सिंहपुर डुमरा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी
Railway Route Update,गाड़ियों का बदला रूट
खजुराहो-उदयपुर सिटी (19665): दिनांक 31 मार्च 2025 को खजुराहो से रवाना होने वाली यह ट्रेन खजुराहो-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) होकर चलेगी।यह ट्रेन सिंहपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊ रानीपुर और निवाड़ी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले अपने गंतव्य और ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से प्राप्त कर लें। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।
रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्पेंड, यहां जानें पूरी बात