इंडिया न्यूज, चितौड़गंज:
(Woman Vaccinated) देशभर में कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीन जरूरी बताया गया है लेकिन कई लोग वैक्सीन लगवान से कोसों दूर भाग रहे हैं, जिस कारण कई जगह तो जबरन लोगों द्वारा टीका भी लगवाया जा रहा है। बता दें कि प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र में एक महिला को कई लोगों द्वारा पकड़कर कोरोना वैक्सीन लगवाई गई। कारण ये था कि महिला किसी भी कीमत पर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाना चाहती थी, उसे डर था कि कहीं वैक्सीन लगते ही उसकी मौत न हो जाए। लेकिन परिजनों ने नर्सिंगकर्मी को घर पर ही बुला लिया, लेकिन उसे देखते ही महिला घर से भागने लगी तो इसी दौरान उसका पति व अन्य परिवार वालों ने किसी तरह उसे घेरा और घर पर लाए।
परिजनों व लोगों द्वार बार बार वैक्सीन के लाभ के बारे में बताया लेकिन महिला टस से मस नहीं हो रही थी, जिस पर परिजनों और लोगों ने महिला के हाथ-पैर, सिर दबोच लिया और वैक्सीन लगवा दी। बता दें कि धरियावद क्षेत्र के गाडरीयावास की रहने वाली नानी गायरी पत्नी मन्ना गायरी के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांति थी। उसे लगता था कि वैक्सीन लगाते ही उसकी मौत हो जाएगी।
Woman Vaccinated