Hindi News / Rajasthan / Radhika Ambani Received A Grand Welcome At Shrinathji Haveli First Darshan After Marriage

राधिका अंबानी का श्रीनाथजी हवेली में भव्य स्वागत, पहली बार विवाह के बाद किए दर्शन

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News:प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की बहु और अनंत अंबानी की पत्नी श्रीमती राधिका अनंत अंबानी ने आज श्रीनाथजी हवेली में पहली बार विवाह के बाद श्रीजी प्रभु के श्रृंगार और राजभोग की झांकी के दर्शन किए इस पावन अवसर पर उनके साथ उनके माता-पिता और परिवारजन भी उपस्थित थे। श्रीनाथजी […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News:प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की बहु और अनंत अंबानी की पत्नी श्रीमती राधिका अनंत अंबानी ने आज श्रीनाथजी हवेली में पहली बार विवाह के बाद श्रीजी प्रभु के श्रृंगार और राजभोग की झांकी के दर्शन किए इस पावन अवसर पर उनके साथ उनके माता-पिता और परिवारजन भी उपस्थित थे। श्रीनाथजी के दर्शन के बाद राधिका अंबानी को प्रधान पीठ के प्रमुख, श्री विशाल बावा ने रजाई और ऊपरना ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। परिवार को प्रभु का प्रसाद भी भेंट किया गया। राधिका अंबानी ने श्री विशाल बावा और श्रीमती दीक्षिता बहू जी से प्रभु की राग, भोग, श्रृंगार, और पुष्टिमार्गीय परंपराओं के विषय में गहन चर्चा की।

परंपरा और भक्ति का संगम

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

इस अवसर पर राधिका अंबानी ने श्रीजी प्रभु की लीलाओं और सेवा परंपराओं को जानने की गहरी रुचि प्रकट की। उन्होंने जल्द ही अपने पूरे परिवार के साथ फिर से श्रीनाथजी के दर्शन करने की इच्छा भी व्यक्त की। राधिका अंबानी के आगमन पर हवेली में भक्तों और मंदिर अधिकारियों के बीच उत्साह का माहौल था। इस पावन अवसर पर मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, और पीआरओ गिरीश व्यास सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।

लेडी डॉन और सस्पेंडेड जेल प्रहरी की ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में करता था सप्लाई

प्रभु के दरबार में पहली उपस्थिति

श्रीमती राधिका अंबानी का यह दौरा न केवल उनकी भक्ति को दर्शाता है, बल्कि पुष्टिमार्गीय परंपराओं के प्रति उनके परिवार की आस्था को भी उजागर करता है। उनके इस आगमन ने श्रीनाथजी हवेली में श्रद्धा और उल्लास का नया रंग भर दिया। यह भव्य और भावनात्मक अवसर हवेली के इतिहास में हमेशा यादगार रहेगा, जहां भक्ति और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला।

ग्वालियर निगम मुख्यालय में स्थित संबल शाखा में लगी आग, लापरवाही या साजिश?

Tags:

Anant AmbaniRadhika AmbaniRadhika Anant Ambani
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue