India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Borewell Rescue: राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की चेतना पिछले 19 घंटे से भी ज्यादा वक्त से 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी हुई है। रेसक्यू टीम लगातार बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन रेसक्यू को अब तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। बच्ची की सुरक्षा के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन भेज दिया गया है। मगर बोरवेल सकरा होने की वजह से बच्ची तक खाने-पीने की चीजे नहीं पहुंच पा रही है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, चेतना के पिता ने ही इस बोरवेक को घर के बाहर खुदवाया था, लेकिन 700 फीट खोदने के बाद भी बोरवेल से पानी नहीं निकला। मगर पिता ने उस ढंकने की जगह खुला ही छोड़ दिया और इसकी वजह से उसकी खुद की बेटी इसका शिकार हो गई। बीते सोमवार को दोपहर के वक्त 3 साल की चेतना बोरवेल के पास खेल रही थीं, इसी बीच चेतना का पैर फिसला और व बोरवेल में जा गिरी।
Rajasthan Borewell Rescue
हिमाचल में बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन तैयार, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा…
आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के दौसा में आर्यन की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी। इसी के चलते राज्य सरकार ने बोरवेल को बंद करने के लिए एडवाइजरी जारी की थी।
जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन रुका हुआ है। कैमरे में भी चेतना दिखाई नहीं दें रही चेतना 135 फीट पर जाकर अटकी हुई है। 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना को 24 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है। NDRF की चार कोशिशों के बाद भी उसे केवल 15 फीट ही ऊपर खींचा जा सका है। कैमरे में नजर न आने की वजह से सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले 3 घंटे से रुका हुआ है।