ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Rajasthan Latest News कॉल सेंटर पर छापेमारी, 11 लोग गिरफ्तार

Rajasthan Latest News कॉल सेंटर पर छापेमारी, 11 लोग गिरफ्तार

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : December 15, 2021, 11:31 am IST
ADVERTISEMENT
Rajasthan Latest News कॉल सेंटर पर छापेमारी, 11 लोग गिरफ्तार

Rajasthan Latest News

इंडिया न्यूज़, राजस्थान :

Rajasthan Latest News : उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक कॉन्प्लेक्स में चल रहे कॉल सेंटर पर छापेमारी करते हुए 11 लोगो को गिरफ्तार किया। यहां से इंटरनेट कालिंग की मदद से अमेरिकी नागरिकों को डरा-धमकाकर ठगा जा रहा था। गिरफ्तार लोगों में 3 युवतियां भी शामिल है। राजस्थान के आबू रोड निवासी एक युवक को छोड़कर बाकी सब मुम्बई के रहने वाले है, जो सभी 14-15 हजार में यहां जॉब करते थे। ये सभी युवक-युवतियां मुंबई में बैठे मास्टरमाइंड के भेजे गए नम्बर पर मैसेज और कॉल कर लोगों को ठगी का शिकर बनती थी ।

Rajasthan Latest News

थानाधिकारी चैनसिंह ने बताया कि देर रात जब वे गश्त पर थे, तभी अम्बर काम्प्लेक्स के बाहर कुछ युवक-युवती घूमते नजर आए। पुलिस ने उन पर निगरानी रखकर काम्प्लेक्स में जाकर चेक किया तो एक हॉल में कॉल सेंटर चल रहा था। देर रात में भी कंप्यूटर चालू कर सभी लोग फोन पर बात कर रहे थे। पूछताछ में सामने आया सभी लोग 14-15 हजार प्रति माह में इस कॉल सेंटर में जॉब करते थे। उदयपुर के इस कॉल सेंटर का संचालन आबूरोड निवासी तरुण मिश्रा कर रहा था, जो मुम्बई में बैठे मास्टरमाइंड जीवन वानखेड़े के इशारे पर काम करवाता। मुम्बई से रोजाना अमेरिकी नागरिकों का डाटा भेजा जाता।उसके बाद उन्हें मैसेज और कॉल कर ठगा जाता। (Rajasthan Latest News)

थानाधिकारी ने बताया कि पहले आरोपी अमेरिकी नागरिकों को मैसेज और कालिंग करते। फिर उन्हें कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट का हवाला देकर आर्डर के पेंडिंग होने की बात कहते। आर्डर के नहीं निपटाने पर उनकी सीआर खराब करने की धमकी देते और अपने किसी अन्य साथी को लीगल टीम का मेम्बर बताकर बात करवाते। इसके बाद वो भी कानूनी कार्रवाई और कोर्ट में केस की धमकी देकर बात करता। इसके बाद फाइनल सेटलमेंट के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से वसूली की जाती। डिजिटल पैसों का लेन-देन भी 100 या 200 डॉलर को बीटकॉइन के रूप में मास्टरमाइंड जीवन के खाते में मंगवाया जाता। पुलिस ने सेंटर से 11 कंप्यूटर भी जब्त किए है। (Rajasthan Latest News)

पूछताछ में सामने आया है कि रोजाना इस सेंटर से करीब 1.5 लाख से 2 लाख का ट्रांजेक्शन होता था। सेंटर पर काम करने वाले कई लोग तो मुख्य संचालक का नाम तक नहीं जानते है। तरुण ही इनसे काम करवाता था। दरअसल अमेरीकी नागरिकों को निशाना बनाने के पीछे वहां के ज्यादातर लोगों का ऑनलाइन अकाउंट और डिजिटल ट्रांजेनक्शन पर ज्यादा भरोसा करना भी है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है। मामले की जांच नाई थानाधिकारी साबिर खां को सौंपी गई है। पुलिस की एक टीम जल्द ही मुम्बई में मास्टरमाइंड जीवन वानखेड़े की गिरफ्तारी के लिए जा सकती है। (Rajasthan Latest News)

Also Read : Rajasthan News मंत्री के बेटे की शादी, मेहमान बंदूक लेकर करते रहे डांस

Also Read : Leena Nair Of Kolhapur फ्रांस की बड़ी कंपनी में अब भारत का परचम, लीना बनीं सीईओ

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Rajasthan Latest NewsRajasthan NewsUdaipur Newsudaipur news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT