संबंधित खबरें
राजस्थान के जिले सिरोही के लिए क्यों खास रहा साल 2024, जानें?
घर से काम पर निकली युवती…दूसरे दिन अनजान के कमरे में मिली ऐसी हालत, जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज,कई जिलों में भारी बारिश और तापमान में गिरावट
शराब को लेकर हुए झगड़े में भाईयों ने की अपने दोस्त की हत्या, असम निवासी दो भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोधपुर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जैसलमेर में 3 कुख्यात ड्रग स्मगलर गिरफ्तार
जयपुर का ऐसा संस्थान जहां है वर्षों से है मनमोहन सिंह का केबिन,बेहद दिलचस्प है कहानी
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Suicide News: राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में एक BSF जवान की आत्महत्या से चारों तरफ हड़कंप मच गया। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बल के एक जवान ने खुदकुशी कर ली। 26 दिसंबर दोपहर ड्यूटी के वक्त 44 साल के जवान कृष्ण कुमार ने अपनी ही सर्विस राइफल से ठोड़ी पर गोली मारी जो सिर को पार करते हुए पीछे से निकल गई और जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि जांच के लिए घटनास्थल पर BSF और पुलिस मामले की पड़ताल करने में लगी हुई। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या के कारणों का अभी कोई पता नहीं लग पाया है कि आखिरकार जवान ने यह कदम क्यों उठाया। BSF ने जवान के परिजनों की इ, दुखद घटना के बारे में जानकारी दे दी है। फिलहाल, मृतक के शव को अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
मृतक जवान कृष्ण कुमार पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला था। 2000 में वो सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुआ था। और अब हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। घटना के वक्त गोली की आवाज सुनकर साथी जवान घटना स्थल की तरफ दौड़े। जैसे ही वो घटनास्थल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल पड़ा हैं। इससे पहले कोई कुछ कर पाता। उससे पहले ही जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.