संबंधित खबरें
6 महीने तक गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट दे रहा था डॉ., बच्चे को थी गंभीर बीमारी, जानें क्या है मामला?
Ajmer को मिली नए थाने की सौगात, क्राइम पर लगेगा कंट्रोल, लोगों को मिलेगी राहत
नहीं थम रहा जंगली जानवरों के आतंक, कोटड़ी में भेड़िये का हमला, 2 ग्रामीण घायल
तेज रफ्तार कार का कहर! बुजुर्ग को 1 किमी तक घसीटता रहा वाहन, मौके पर मौत, आरोपी फरार
बारिश से फिर मचेगा कोहराम! हाड़ कंपा देने वाली ठंड से सहमे लोग, IMD ने किया Alert जारी
फर्जी पट्टा प्रकरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता; ई मित्र संचालक समेत 3 लोग गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में पिछले कई दिनों से कोहरे और बारिश की चपेट में है। बारिश के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का हाल शिमला जैसा हो गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
Delhi Weather Report: ठंडी हवाओं का कहर जारी! कंपकपाती सर्दी पर IMD का अलर्ट
अजमेर जिले भर में तीसरे दिन भी कोहरे का कोहराम देखने को मिला, जिसके चलते ठिठुरन भरी सर्दी से लोग परेशान होते नजर आए। लगातार बढ़ रही सर्दी के चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, तो वहीं सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुए। सुबह 9 बजे तक अजमेर शहर की सड़के और मोहल्ले पूरी तरह सूने नजर आए। बात दें कि अजमेर ग्रामीण क्षेत्र में लगातार ओस गिरने से किसानों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं। मावट की बारिश और अधिक धुंध के चलते फसलों में बेहद फायदा होने की आशाएं व्यक्त की जाती हैं। उधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विजिबिलिटी कम होने के चलते हाईवे प्रशासन सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात में दो दिन से जमकर हुई मावट के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। कोहरे के साथ शबनमी बूंदो के संग आसमान में बादल छाए, जिसके कारण सूर्य देव को भी अपनी आभा बिखेरने में दिक्कत हो रही है। इस दौरान चली हल्की ठंडी हवाओं के साथ वातावरण में पनपी ठंडक के कारण लोगों को धूजणी छूटने लग गई। आमजन को सर्दी से बचाव के लिए गर्म व ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।
UP Weather Update: नए साल पर बढ़ेगी और सर्दी, ठंड ने दिखाए अपने कड़े तेवर
जानकारी के मुताबिक उपखंड मुख्यालय पीसांगन के अलावा देहात के फतेहपुरा, सेठन, रामपुरा, डाबला, गोविंदगढ़, अखेपुरा, जसवंतपुरा, समरथपुरा, बुधवाड़ा, नुरियावास, कालेसरा, हनुवंतपुरा आदि गांवो में भोर होने से पूर्व ही धरा ने कोहरे की चादर ओढ़ ली। साथ ही इस दौरान आसमान में बादलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसके चलते आमजन को सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए। कोहरे संग बिखरी शबनमी बूंदों व आसमान में छाए बादलों से ठंडक के बढ़ने से आमजन को धूजणी छुटती रही।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.