Hindi News / Rajasthan / Retired Female Iass Gun License Suspended Know The Whole Story Here

रिटायर्ड महिला IAS के बंदूक का लाइसेंस सस्‍पेंड, यहां जानें पूरी बात

Rajasthan: जोधपुर की रिटायर्ड IAS निर्मला मीणा ने हाल ही में अपने 12 बोर बंदूक के लाइसेंस का रिन्‍यूअल कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की लाइसेंस शाखा में आवेदन किया था।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: जोधपुर की तत्‍कालीन जिला रसद अधिकारी मीणा के हथियार का लाइसेंस सस्‍पेंड कर दिया गया। 8 करोड़ रुपए से अधिक गेंहू घोटाला और आय से अधिक संपत्‍ति का मामला ACB में दर्ज है। पुलिस कमिश्नरेट ने लाइसेंस सस्पेंड करके हथियार को रातानाडा थाने में जमा कराने के आदेश दिया है। निर्मला मीणा ने खुद के नाम से साल 1998 से 12 बोर बंदूक का लाइसेंस ले रखा था। आरएएस से प्रमोट होकर IAS बनी थीं।

ACB में लंबित प्रकरणों का पता चला

आपको बता दें कि रिटायर्ड IAS निर्मला मीणा ने 12 बोर बंदूक के लाइसेंस का रिन्‍यूअल कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की लाइसेंस शाखा में आवेदन किया था। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह को रिटायर्ड IAS निर्मला मीणा के ACB में लंबित प्रकरणों का पता चला। कमिश्नर कार्यालय ने मीणा के ACB में दर्ज प्रकरणों की जानकारी मंगाकर हथियार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में कमिश्नर कार्यालय की लाइसेंस शाखा ने निर्मला मीणा को पत्र लिखकर संबंधित 12 बोर बंदूक रातानाडा पुलिस थाने में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, वॉट्सऐप स्टेटस से गुत्थी उलझी, यहां जानें पूरा मामला

Rajasthan,र‍िटायर्ड मह‍िला

संपत्‍तियां भी खंगाली थी

निर्मला मीणा ने RAS रहने के दौरान 1998 में 12 बोर बंदूक का लाइसेंस अपने नाम से लिया था, अब तक वे हर साल बाद समय-समय पर लाइसेंस को रिन्‍यूअल करा रही थीं, मगर इस बार रिन्‍यूअल कराने की समय अवधि निकलने के बाद मीणा द्वारा लाइसेंस शाखा में आवेदन किया गया। गबन के मामले में जांच के दौरान ACB ने संपत्‍तियां भी खंगाली थी।

ATM लूट की हैरान कर देने वाली कहानी, 70 लाख लूट वापस लौटा गांव, जानें कैसे खेला गया ये गेम

Tags:

RajasthanRajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue