Hindi News / Rajasthan / Temperature Reached 40 Degrees Imd Told After How Many Hours Relief Will Be Available

Rajasthan Weather Update: 40 डिग्री पहुंचा पारा, IMD ने बताया कितने घंटे बाद मिलेगी राहत

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में स्थित बाड़मेर जिले में सोमवार को तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में मार्च के महीने में गर्मी ने अपने तेवर तीखे करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। रविवार से ही ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जो सोमवार को भी जारी रही। इस दौरान 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई और अधिकतर शहरों में पारा 35 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम विभाग के मुताबित 48 घंटों के बाद मौसम में बदलाव आने के आसार बन सकते है।

11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बाड़मेर में पारा 1.1 डिग्री की उछाल के साथ 40 डिग्री को पार कर गया। यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला भी दिखाई दिया। इसके चलते कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज हुई तो कई में तापमान बढ़ गया। जयपुर में दिन का तापमान 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस व रात का पारा 1.4 डिग्री की गिरावट के साथ 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही सबसे नयूनतम तापमान बारां में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

Rajasthan Weather,तपने लगा बाड़मेर

26.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के सोमवार को अजमेर में 35.8 डिग्री, अलवर में 35.4 डिग्री, जयपुर में 35.1 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 36.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 37.9 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 39.8 डिग्री, जोधपुर में 38.1 डिग्री, बीकानेर में 37.5 डिग्री, चूरू में 36.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 35.9 डिग्री और माउंट आबू में 26.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

तेज गर्मी पड़ने की उम्मीद है

मौसम विभाग के मुताबित अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसके बाद उत्तरी हवाओं के असर से 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना है। वहीं विभाग के अनुसार मार्च के अंत तक तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। अप्रैल-मई में और भी तेज गर्मी पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबित अगर कोई नया एंटी साइक्लोनिक सिस्टम बनता है तो राजस्थान के कई शहरों में फिर से लू के हालात बन सकते हैं।

MP Weather News Today: दिन पर दिन बदलते मौसम का मिजाज, कही बारिश और ओले गिरे तो कही तेज धूप की मार, जाने क्या है आज के हाल

Tags:

RajasthanRajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue