Hindi News / Rajasthan / The Atmosphere Got Heated Due To Knife Attack Traders Closed The Market Know The Reason Her

चाकूबाजी से माहौल गरमाया, व्यापारियों ने बंद कराए बाजार,यहां जानें वजह

Rajasthan News: राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में आज 2 समुदायों के युवकों में आपसी विवाद के बाद हुई चाकूबाजी से माहौल गरमा गया। घटना के विरोध में देखते ही देखते व्यापारियों ने धड़ाधड़ अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News:जगप्रसिद्ध पर्यटन सिटी उदयपुर आज एक बार फिर से चाकूबाजी की वारदात से दहल गया। शहर के नेहरू बाजार में 2 समुदायों के युवकों के बीच हुई इस चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया। दिनदहाड़े भरे बाजार में हुई चाकूबाजी की इस वारदात के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पांच थानों की पुलिस तत्काल वहां पहुंची और हालात पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।

आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं

बता दें कि चाकूबाजी की यह वारदात किस विवाद को लेकर हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वारदात के बाद व्यापारी बाजार बंद कर सड़कों पर उतर गए। मौके पर पहुंची पुलिस व्यापारियों और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन वारदात के बाद से उग्र हो रही भीड़ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। घटना के विरोध में बाजार बंद होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

पुलिस शांत करने में जुटी है

आपको बता दें कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दोनों पक्षों से पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं। अधिकारी व्यापारियों से बाजार खोलने की अपील कर रहे हैं। लेकिन गुस्साए व्यापारी और लोग इसके लिए राजी नहीं हो रहे हैं। हालात को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील है।

आग के हवाले कर दिया था

उल्लेखनीय है कि बीते साल उदयपुर में स्कूली बच्चों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद हिंसा फैल गई थी। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इससे उदयपुर शहर में उपद्रव जैसे हालात हो गए थे। उसके बाद शहर का माहौल बिगड़ गया था। तनाव के हालात को देखते हुए कई दिन तक इंटरनेट को शटडाउन करना पड़ा था। चाकूबाजी की उस वारदात में एक छात्र की मौत हो गई थी।

महिला शिक्षिका ने किया सुसाइड , तंत्र मंत्र से जुड़ा मामला…वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

Tags:

RajasthanRajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue