Hindi News / Rajasthan / Udaipur Accident Uncontrolled Pickup Ran Over Scooter Rider Died On The Spot

Udaipur Accident: टॉयलेट करने रुके स्कूटी सवार को बेकाबू पिकअप ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज), Udaipur Accident: जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर सोमवार रात 9 बजे करीब बेकाबू पिकअप की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे को लेकर गांव में दुख का मौहल है। पुलिस के अनुसार, सेरिया सलूंबर निवासी प्रवीण (30) पुत्र रामजी मेहता स्कूटी पर उदयपुर से अपने घर लौट […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Udaipur Accident: जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर सोमवार रात 9 बजे करीब बेकाबू पिकअप की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे को लेकर गांव में दुख का मौहल है। पुलिस के अनुसार, सेरिया सलूंबर निवासी प्रवीण (30) पुत्र रामजी मेहता स्कूटी पर उदयपुर से अपने घर लौट रहा था।

बेकाबू पिकअप ने रौंदा युवक को

रात करीब नौ बजे मार्ग पर स्थित ढीमड़ा फाटक के समीप वह टॉयलेट के लिए रुका। इस दौरान आई बेकाबू पिकअप युवक को रौंदती हुई करीब बीस फीट दूर खेत में उतर गई। हादसे की सूचना मिलने पर जयसमंद चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मीणा, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व कांस्टेबल महेंद्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में युवक को लेकर अस्पताल के लिए रवाना किया।

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

accident news

तो इस वजह से लगातार गाजा में बह रहा है खुन…रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अमेरिका नहीं बल्कि यहां से हो रही है इजरायल को जमकर फंडिंग

पिकअप चालक मौके से फरार

लेकिन, युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। इधर, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। थोड़ी देर के लिए मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को सलूंबर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना मिलते ही एडवोकेट गेबीलाल मेहता व मनोज कुमार सहित कई ग्रामीण अस्पताल पहुंचे।

महाभारत का युद्ध जहां बही थीं खुन की नदियां, आखिर कौन बन था इस महायुद्ध का कारण? जान हिल जाएंगे आप!

जानकारी के अनुसार, मृतक के माता-पिता मजदूरी के चलते महाराष्ट्र में हैं। वहीं मृतक परिवार में इकलौता था, जो अविवाहित था। आज मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Tags:

Udaipur Acciden
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue