होम / Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में बिना परीक्षा बने अधिकारी, जल्द करें आवेदन

Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में बिना परीक्षा बने अधिकारी, जल्द करें आवेदन

India News Editor • LAST UPDATED : September 22, 2021, 4:33 pm IST

Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में अधिकारी बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है। इसके लिए Indian Navy ने एक्जीक्यूटिव, तकनीकी और एजुकेशन ब्रांच के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Navy Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है।
इसके अलावा उम्मीदवार चाहे तो सीधे Join Indian Navy की वेबसाइट पर जाकर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 181 पदों को भरा जाएगा।

Important Dates For Indian Navy Recruitment 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 18 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 5 अक्टूबर 2021

Vacancy Details in Indian Navy Recruitment 2021

एक्जीक्यूटिव ब्रांच

  • सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] / हाइड्रो कैडर – 45 पद
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) – 04 पद
  • ऑब्जर्वर – 08 पद
  • पायलट – 15 पद
  • लॉजिस्टिक्स – 18 पद

एजुकेशन ब्रांच

शिक्षा शाखा – 18 पद

तकनीकी ब्रांच

  • इंजीनियरिंग शाखा (सामान्य सेवा) – 27 पद
  • विद्युत शाखा (सामान्य सेवा) – 34 पद
  • नेवल आर्किटेक्ट (एनए) – 12 पद

Selection Process in Indian Navy Recruitment 2021

उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके परफॉर्मेंस और डिग्री में प्राप्त मार्क्स नॉरमालाइज अंकों के आधार पर आयोजित की जाएगी। साथ ही SSB में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Eligibility Criteria for Indian Navy Recruitment 2021

एक्जीक्यूटिव ब्रांच

सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)]/ हाइड्रो कैडर – उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए।
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी)/ऑब्जर्वर/पायलट- AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बीई/बी.टेक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए।

एजुकेशन ब्रांच

उम्मीदवारों को बीएससी में भौतिकी के साथ (गणित / परिचालन अनुसंधान) एमएससी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही एमए (इतिहास) में न्यूनतम 55% अंक और न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बी.टेक डिग्री (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रिकल) होनी चाहिए।

तकनीकी ब्रांच

  • इंजीनियरिंग शाखा (सामान्य सेवा) – उम्मीदवारों को (i) वैमानिकी (ii) एयरो स्पेस (iii) ऑटोमोबाइल (iv) नियंत्रण इंजीनियरिंग (v) औद्योगिक इंजीनियरिंग और प्रबंधन (vi) इंस्ट्रुमेंटेशन (vii) इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल (viii) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल (ix) मरीन (x) मेक्ट्रोनिक्स (xi) मेटलर्जी (xii) प्रोडक्शन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/B.Tech डिग्री होनी चाहिए।
  • इलेक्ट्रिकल ब्रांच (सामान्य सेवा) – (i) इलेक्ट्रिकल (ii) इलेक्ट्रॉनिक्स (iii) इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (iv) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (v) एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (AEC) vi) इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन (vii) टेली कम्युनिकेशन (viii) इंस्ट्रुमेंटेशन (ix) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन (x) एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन (xi) इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल (xii) पावर इंजीनियरिंग (xiii) पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/B.Tech डिग्री होनी चाहिए।
  • नेवल आर्किटेक्ट (एनए) – उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ (आई) एरोनॉटिकल (ii) एयरो स्पेस (iii)) सिविल (iv) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल / मैकेनिकल (v) मरीन इंजीनियरिंग (vi) मेटलर्जी ( vii) नेवल आर्किटेक्चर (viii) ओशन इंजीनियरिंग (ix) शिप टेक्नोलॉजी (x) शिप बिल्डिंग (xi) शिप डिजाइन बीई / बी.टेक डिग्री होनी चाहिए।

 

Must Read:- भारत सरकार के विभागों में बिना परीक्षा के बने अधिकारी, सैलरी लाखों में

Connect With Us:Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Deepika Padukone ने सिंघम अगेन के सेट पर कलाकारों के साथ दिए पोज, एक्ट्रेस को दिया ये खास तोहफा -Indianews
Lok Sabha Election: टीएमसी को स्कूल भर्ती घोटाले की थी जानकारी, कुणाल घोष का बड़ा दावा-Indianews
Lok Sabha Elections;कैसरगंज सीट पर बीजेपी ने कसी कमर, बृजभूषण शरण सिंह के बेटे पर खेल सकती है दाव-Indianews
Vitrectomy: विट्रोक्टोमी क्या है, वह सर्जरी जो राघव चड्ढा ने कराई?
Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का बयान, कहा- ज़ेनोफोबिया पहुंचा रहा भारत और चीन की आर्थिक वृद्धि को नुकसान-Indianews
लंदन में एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहारिया संग वेकेशन एन्जॉय करती दिखीं Sara Ali Khan, तस्वीरें हुई वायरल -Indianews
Nearby Hill Station in Delhi: दिल्ली की गर्मी को अब कहें बाय-बाय, बैग पैक कर निकल जाएं पास के इन ठंडे हिल स्टेशनों पर 
ADVERTISEMENT