होम / Central Bank Of India में इस पद पर निकली वैकेंसी, सेलेक्ट होने पर मिलेगी दमदार सैलरी

Central Bank Of India में इस पद पर निकली वैकेंसी, सेलेक्ट होने पर मिलेगी दमदार सैलरी

Reepu kumari • LAST UPDATED : October 30, 2023, 1:39 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Central Bank Of India Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एसओ यानी स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) पद  के लिए आवेदन निकले हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से जारी है। अगर आप योग्य हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है जानते हैं इससे जुड़ी अहम डीटेल्स।

आवेदन आपको ऑनलाइन ही करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट  – centralbankofindia.co.in. पर जाना होगा।

सिलेक्शन प्रक्रिया

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एसओ के कुल 192 खाली पद भरे जाएंगे। सेलेक्शन के लिए आपको लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। हालांकि परीक्षा की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।

लास्ट डेट

अगर आपको आवेदन करना है तो 19 नवंबर 2023 तक का समय आपके पास है। आसार हैं कि परीक्षा दिसंबर महीने के तीसरे या चौथे हफ्ते में ली जाए।

इन पदों पर भर्ती

  • पद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी,
  • रिस्क मैनेजर,
  • फाइनेंशियल एनालिस्ट,
  • लॉ ऑफिसर,
  • क्रेडिट ऑफिसर,
  • सिक्योरिटी ऑफिसर,
  • लाइब्रेरियन आदि..

योग्यता, शुल्क और सैलरी

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक तय हैं। अगर आप जनलर कैटेगरी से हैं तो आपको 850 रुपये शुल्क प्लस जीएसटी देना आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स हैं तो आपको 175 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा।

जानकारी के अनुसार चयन होने पर सैलरी पद के मुताबिक मिलेगी जैसे कि

  • स्केल वन के लिए 36 हजार से लेकर 63 हजार रुपये तक
  • स्केल टू के लिए 48 हजार से 69 हजार तक
  • .इसी तरह स्केल V के लिए सैलरी 89 हजार से 1 लाख रुपये तय है।

Also Read:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baton Baton Mein: मोदी की कमजोर नब्ज मुझे पता है.., जानें कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने खास बातचीत में और क्या कुछ कहा- indianews
Heeramandi Azadi Song Out: रिलीज हुआ हीरामंडी का गाना आजादी, सोनाक्षी-मनीषा की आजादी की लड़ाई खड़े कर देगी रोंगेटे -Indianews
अनिल कपूर के साथ काम करना चाहती थी Upasana Singh, डायरेक्टर ने रखी दी ये शर्त -Indianews
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो ने पकड़ी रफ्तार-Indianews
पेरेंट्स को समय ना दे पाने पर आज भी पछताते हैं Dharmendra, पिता और बेटे के साथ शेयर की तस्वीर -Indianews
मां बनने के बाद काम करना चाहती हैं Yami Gautam, पति की तारीफ में बोले ये शब्द -Indianews
कनाडा में खालसा दिवस पर लगे खालिस्तान के नारे, पीएम ट्रूडो ने कहा हम करेंगे आपकी रक्षा-Indianews
ADVERTISEMENT