होम / U-RISE Portal Scheme Uttar Pradesh 2021

U-RISE Portal Scheme Uttar Pradesh 2021

Prachi • LAST UPDATED : September 25, 2021, 7:49 am IST

इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश:
U-RISE Portal Scheme Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में रहने वाले छात्रों की शिक्षा और उनके करियर काउंसलिंग के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के हेतु यूराइज नामक एक एकीकृत होटल सरकार द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल के जरिए लगभग 20 लाख छात्र व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और तकनीकी विशेषज्ञों को बी एस पोर्टल के जरिए लाभ प्राप्त हो रहा है। छात्रों के लिए इस पोर्टल के ऊपर e-content और ई लाइब्रेरी के साथ-साथ आनलाइन पाठ्यक्रम प्राप्त होगा।

U-RISE Portal Scheme Uttar Pradesh 2021 मुख्य बिंदु और कार्य

इस पोर्टल के जरिए तकनीकी शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार लाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसकी शुरूआत साल 2017 में हुई थी। राज शिक्षा नीति के बाद शिक्षा के क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ द्वारा यह महत्वपूर्ण बड़ा सुधार कार्यक्रम चलाया गया है जिससे छात्रों को व्यवहारिक और तकनीकी ज्ञान से जोड़ने का काम किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस पोर्टल के सहायता से जोकि की के उपयोग से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और बड़ी चुनौतियां का सामना भी करने में सहायता प्राप्त होगी। इस पोर्टल के जरिए उन फर्जी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों की मदद से नौकरी हासिल की है। तकनीक की मदद से उन्हें ट्रैक किया जा रहा है।

इस पोर्टल पर आनलाइन परीक्षा डिजिटल सामग्री, डिजिटल मूल्यांकन के साथ-साथ डिजिटल परीक्षा पत्र और इंटर्नशिप जैसी सभी सामग्रियां छात्रों को उपलब्ध कराई जाएंगी। योगी आदित्यनाथ ने यह बताया कि इस पोर्टल के जरिए शिक्षाविदों नियोक्ताओं और शोधकर्ताओं के अभिसरण से छात्रों को लाभ प्राप्त होंगे और उन्हें हर संभव जानकारी प्रदान की जाएगी। ताकि वह आॅनलाइन परीक्षा, डिजिटल सामग्री, डिजिटल मूल्यांकन, डिजिटल परीक्षा पत्र, वेबीनार, इंटर्नशिप रोजगार के लिए अत्यधिक वीडियो सामग्री और ईलाइब्रेरी में अपना आवेदन करवा सकें। इस योजना के दूसरे चरण के लिए 100 करोड रुपए की राशि जारी की गई है जिससे डिजिटल और भौतिक बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा।

यू राइज पोर्टल में आवेदन के लिए योग्यता (U-RISE Portal Scheme Uttar Pradesh 2021)

इस पोर्टल में केवल यूपी में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र ही आवेदन भर सकते हैं और वही लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यू राइज पोर्टल आवश्यक दस्तावेज (U-RISE Portal Scheme Uttar Pradesh 2021)

स्टूडेंट कार्ड
आधार कार्ड
मूल निवासी पत्र
स्थाई पता
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
यूराइज पोर्टल पर छात्र सेवाएं

(U-RISE Portal Scheme Uttar Pradesh 2021) यूराइज पोर्टल पर निम्नलिखित सेवाएं छात्रों के लिए उपलब्ध हैं:-

ई सामग्री
पंजीकरण
डैशबोर्ड
उपस्थिति
आॅनलाइन पाठ्यक्रम
प्रदर्शन
शिकायत
आनलाइन भुगतान
डिजिलॉकर
प्रतिपुष्टि
यू आर आई ई एस पोर्टल तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा यूपी सरकार के दिशा निर्देश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय जो लखनऊ में स्थित है उनके निर्देशन में बनाया गया है। इस पोर्टल के पहले चरण में पॉलिटेक्निक व्यावसायिक और कौशल विकास को जोड़ा गया है। दूसरे चरण के दौरान राज्य के सभी इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है जिसका पूरा नाम यूनिफाइड री इमेजेस इनोवेशन फॉर स्टूडेंट एंपावरमेंट है।

(U-RISE Portal Scheme Uttar Pradesh 2021) यू राइज पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट पर से पहले क्लिक करें।
आवेदन के लिए दाएं और कोने पर मौजूद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा उसमें अपनी नामांकन संख्या जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
होम पेज पर लॉगइन करने के बाद छात्र लिंक पर क्लिक करें।
फिर आपके सामने एक लॉगिन पर जाएगा जिसमें आपको आईडी उपयोगकर्ता नाम पासवर्ड और अपना पाठ्यक्रम दर्ज कराना होगा।
तत्पश्चात लोगिन के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन जमा करा दें।

Connect Us : Twitter facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Realme C65: रियलमी धमाके को तैयार, आज भारत में लॉन्च करेगा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन; जानें स्पेक्स और कीमत – indianews
Almond Oil: बादाम का तेल लगाने के ये हैं फायदे, दूर होंगी इससे जुड़ी परेशानियां-Indianews
24 साल पहले फरदीन खान के साथ काम करने से मना कर चुके थे Sanjay leela bhansali, बताई थी ये वजह -Indianews
Pro-Palestine Protests: फिलिस्तीन समर्थन में विरोध प्रदर्शन करना भारतीय छात्रा को पड़ा भारी, अमेरिकी पुलिस ने किया गिरफ्तार-Indianews
बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स को Rashami Desai ने दिखाया आईना, दिया करारा जवाब -Indianews
San Antonio Police: अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को पुलिस ने मारी गोली, जानें क्या था मामला-Indianews
लव आज कल फेम Arushi Sharma ने दिखाई शादी की नई तस्वीरें, एक्ट्रेस ने गुलाबी लहंगा किया फ्लॉन्ट -Indianews
ADVERTISEMENT