RCB to Invest in these Players in IPL Mini Auction
IPL 2026 मिनी-ऑक्शन बस कुछ ही दिन दूर है. प्लेयर मार्केट गरम रहेगा, और IPL फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को को पाने के लिए भारी इन्वेस्ट करेंगी. डिफेंडिंग चैंपियन RCB भी ऑक्शन में कुछ होनहार प्लेयर्स को शामिल करना चाहेगी. पिछले सीज़न की विजेता RCB अगले सीज़न में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए अपनी टीम में कुछ बदलाव भी कर सकती है. इस रिपोर्ट में, हमने ऐसे 5 प्लेयर्स को हाईलाइट किया है जिन्हें RCB ऑक्शन में चुन सकती है.
टीम लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट की तलाश में है. नए गेंदबाजों से लेकर पुरानी गेंद से गेंदबाजी वाले गेंदबाजों तक कई ऑप्शन मौजूद हैं. यह RCB पर निर्भर करेगा कि वे किसे चुनते हैं. मथिशा पथिराना बहुत महंगे साबित हो सकते हैं, लेकिन अगर पथिराना RCB के बजट में हैं, तो टीम उनमें ज़रूर इन्वेस्ट करेगी.
टीम एक एग्रेसिव इंडियन ओपनिंग बैकअप की तलाश में होगी. शॉ का IPL एक्सपीरियंस और एग्रेसिव खेल उन्हें RCB के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बनाता है, जो उन्हें कम कीमत पर लेने की कोशिश कर सकती है. पिछले सीज़न में शॉ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन टीमें इस साल के ऑक्शन में उन पर बोली लगा सकती हैं.
लुंगी एनगिडी को रिलीज़ करने के बाद, RCB को जोश हेज़लवुड के बैकअप के तौर पर एक हाई-क्वालिटी विदेशी फास्ट बॉलर की ज़रूरत है. गेराल्ड कोएत्ज़ी या एनरिक नोर्त्जे जैसे साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ डेथ ओवर्स में काम आ सकते हैं. RCB ऑक्शन में इन दोनों गेंदबाज़ों पर विचार कर सकता है.
न्यूज़ीलैंड के पावरफुल ओपनर फिन एलन RCB के लिए एक मज़बूत ऑप्शन हो सकते हैं. उन्होंने 52 T20 इंटरनेशनल इनिंग्स में 25 की एवरेज और ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 1,285 रन बनाए हैं. एलन का अग्रेसिव बैटिंग स्टाइल उन्हें विराट कोहली और फिल सॉल्ट के साथ परफेक्ट ओपनिंग पार्टनर बनाता है. उनमें आसानी से चौके और छक्के मारने की काबिलियत है, जिससे RCB को शुरू से ही अच्छी रिदम बनाने और पूरे मैच में रन रेट बनाए रखने में मदद मिल सकती है.
ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी RCB के लिए एक बेहतरीन प्लेयर साबित हो सकते हैं. ODI में टॉप ऑलराउंडर रजा ने T20 क्रिकेट में भी बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. T20 इंटरनेशनल में 2,000 से ज़्यादा रन और लगभग 100 विकेट के साथ, उन्होंने दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में काफी तजुर्बा हासिल किया है.
Shikhar Dhawan Networth: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन का 40 साल के हो…
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…